Posts

Showing posts from October 22, 2025

Khatushyamji News: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में जल्द शुरू होगी रेल सुविधा

Image
 Khatushyamji News: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में जल्द शुरू होगी रेल सुविधा  छोटा अखबार। प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी के यात्रियों के लिये आवागमन के लिये सरकार ने रेल सुविधा प्रदान करने जा रही है। केंद्र सरकार ने 17.49 किलोमीटर लंबी रींगस-खाटूश्यामजी रेल परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर सरकार 254.06 करोड़ रुपए खर्च करेगी। खाटूश्याम धाम रेल मार्ग को रींगस जोड़ा जायेगा। रींगस से इसकी दूरी 17.49 किलोमीटर बताई गई है।अभी श्रद्धालुओं को खाटूश्याम धाम चहुंचने के लिये निजी वाहनों, टैक्सी और बसों का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में रेल के माध्यम से खाटू पहुंचा जायेगा। जिससे श्रद्धालुओं का सफर आसान और सस्ता होगा। 

Road Accident: गंगापुर सिटी में सड़क हादसे से 3 लोगों हुई मौत

Image
  Road Accident: गंगापुर सिटी में सड़क हादसे से 3 लोगों हुई मौत  छोटा अखबार। गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम सड़क हादसा हो गया। हादसा इताना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दोनो वाहन पूरी तरह चकना चूर हो गये। हादसा कार और एक टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत होने हुआ।। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवरटेक के कारण हुआ था। दोना वाहनो की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया। इस दौरान लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार तीन लोगों घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं छह अन्य गंभीर रूप से घायल होना बताया है। घायलों को  गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी और गंभीर घायलों पांच लोगों को जयपुर रेफर  किया गया। घायलों में मोहन (23), फूल कंवर (40), प्रदीप (30), बच्चन गुर्जर (45) और मकसूद (18) शामिल है। वहीं बने सिंह मीणा (40) का इलाज गंगापुर सिटी में जारी है। जिन लोगों की घटना स्थल पर मौत हुई उनमें गिर्राज मीणा (55) राम कल्याण गुर्जर और मानसिंह गुर्जर (45) नाम की प...