Khatushyamji News: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में जल्द शुरू होगी रेल सुविधा
छोटा अखबार।
प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी के यात्रियों के लिये आवागमन के लिये सरकार ने रेल सुविधा प्रदान करने जा रही है। केंद्र सरकार ने 17.49 किलोमीटर लंबी रींगस-खाटूश्यामजी रेल परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर सरकार 254.06 करोड़ रुपए खर्च करेगी। खाटूश्याम धाम रेल मार्ग को रींगस जोड़ा जायेगा। रींगस से इसकी दूरी 17.49 किलोमीटर बताई गई है।अभी श्रद्धालुओं को खाटूश्याम धाम चहुंचने के लिये निजी वाहनों, टैक्सी और बसों का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में रेल के माध्यम से खाटू पहुंचा जायेगा। जिससे श्रद्धालुओं का सफर आसान और सस्ता होगा।
Comments