Posts

Showing posts from September 14, 2020

उपभोक्ता संघ का मेडिकल अनुभाग 3 दिन रहेगा बंद

Image
उपभोक्ता संघ का मेडिकल अनुभाग 3 दिन रहेगा बंद छोटा अखबार। उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक वी के वर्मा ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये नेहरू प्लेस, टोंक रोड स्थित मेडिकल अनुभाग को 3 दिन के लिये बंद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन पैंशनर्स को 14 सितम्बर से 16 सितम्बर की अवधि में अपने एनएसी क्लेम बिल जमा कराने का समय आवंटित किया गया है, वे अब दिनांक 28 सितम्बर से 30 सितम्बर की अवधि में अपने बिल जमा करा सकेंगे। जिन पैंशनर्स को 14 सितम्बर दिनांक आवंटित है वे अब 28 सितम्बर को, 15 सितम्बर वाले पैंशनर्स 29 सितम्बर को तथा 16 सितम्बर वाले पैंशनर्स 30 सितम्बर को मेडिकल अनुभाग में अपने बिल जमा करा पायेंगे। वर्मा के अनुसार हाल ही में मेडिकल अनुभाग में कार्यरत एक कार्मिक का कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने के कारण सभी कार्मिकों की कोरोना कोविड-19 के संक्रमण की जांच कराई गई थी। जांच की सूचना के अनुसार कुल 9 कार्मिकों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने पर कार्यालय को तीन दिन बंद करने का निर्णय कर पूरे कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है। पैंशनर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के