Posts

Showing posts from March 23, 2024

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम छोटा अखबार। राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में फेरबदल किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे, लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है। दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं स्कूल टीचर्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी काे चुनाव कार्यक्रम जारी करना होगा। रिजल्ट सात मई को एग्जाम तीस अप्रैल को खत्म होने के बाद सात मई को रिजल्ट घोषित होगा। इसके लिए छह दिन में ही स्कूल स्टाफ को रिजल्ट तैयार करना होग