राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम


छोटा अखबार।

राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में फेरबदल किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे, लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है। दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं स्कूल टीचर्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी काे चुनाव कार्यक्रम जारी करना होगा।


रिजल्ट सात मई को

एग्जाम तीस अप्रैल को खत्म होने के बाद सात मई को रिजल्ट घोषित होगा। इसके लिए छह दिन में ही स्कूल स्टाफ को रिजल्ट तैयार करना होगा। रिजल्ट बनाने के बाद संबंधित स्कूल को रिजल्ट चैक करवाना होता है। ऐसे में एग्जाम खत्म होने के साथ ही स्टाफ को व्यस्त होना पड़ेगा।


नया सेशन एक मई से

सरकारी और प्राइवेट स्कूल में इस बार प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो जाएगी। पुराने शिविरा पंचांग में 27 अप्रैल से नया सेशन शुरू होना था लेकिन अब ये एक मई से होगा। महात्मा गांधी स्कूल, विवेकानन्द स्कूल और आरटीई के तहत एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस