पुतिन ने फिर दे डाली एटम बम गिराने की धमकी
पुतिन ने फिर दे डाली एटम बम गिराने की धमकी छोटा अखबार। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज बुधवार को पश्चिम को चेतावनी दी कि रूस तकनीकी रूप से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है. अगर अमेरिका ने यूक्रेन में सेना भेजी तो इसे युद्ध को भड़काना माना जाएगा. पुतिन ने 15-17 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले कहा कि उन्हें सत्ता अगले छह साल तक के लिए मिलने की फिर संभावना है. पुतिन ने कहा फिलहाल, उन्हें यूक्रेन में परमाणु हथियारों के उपयोग की आवश्यकता नहीं दिख रही है. 71 वर्षीय पुतिन ने रोसिया-1 टेलीविजन और समाचार एजेंसी आरआईए से एक सवाल के जवाब में कहा, 'सैन्य-तकनीकी दृष्टिकोण से हम निश्चित रूप से तैयार हैं.' पुतिन ने कहा कि अमेरिका अगर रूसी क्षेत्र या यूक्रेन पर अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया तो रूस इस कदम को हस्तक्षेप के रूप में लेगा. पुतिन ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी-अमेरिकी संबंधों और रणनीतिक संयम के क्षेत्र में पर्याप्त विशेषज्ञ हैं. इसलिए 'मुझे नहीं लगता कि परमाणु टकराव की स्थित है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.' पश्चिमी नेताओं ने रूस को हराने का किया है वादा मीडिया रिपोर्