Posts

Showing posts from January 7, 2020

खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में घोषणा पत्र जरूरी, पंचायत आम चुनाव-2020, लोकसूचना जारी 

Image
खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में घोषणा पत्र जरूरी पंचायत आम चुनाव-2020, लोकसूचना जारी  छोटा अखबार। प्रदेश में 8 जनवरी से पंच और सरपंच के पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। आवेदन प्रस्तुत करने में किसी भी परेशानी से बचने के लिए आयोग ने विस्तृत तौर दिशा-निर्देश जारी कर दिए। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र, प्ररूप 4 घ, उपाबन्ध-1बी कार्यशील स्वच्छ शौचालय की घोषणा के प्रारूप आयोग द्वारा छपवाकर पर्याप्त मात्रा में जिला निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रथमतः आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप रिटर्निंग ऑफिसर या उपखंड अधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर प्रयुक्त किए जाएंं। यदि आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए  प्रारूप उपलब्ध नहीं होते है, तो उनकी फोटो प्रति भी काम में ली जा सकती है। इसके अलावा टाइप किए हुए प्ररूप जिसमें सभी प्रविष्टियां यथारूप समाहित हो उनका भी उपसोग किया जा सकेगा। हस्त लिखित नामनिर्देशन पत्र एवं संलग्न पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।   मेहरा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्

मिडिल क्लास के सरचार्ज हट सकते है,नए बजट में 

Image
मिडिल क्लास के सरचार्ज हट सकते है,नए बजट में  छोटा अखबार। वित्त ​मंत्रालय सूत्रों के अनुसार आने वाले बजट में इनकम टैक्स में छूट देने की पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स स्लैब में इस तरह का बदलाव किया जाएगा कि टैक्स देने वालों को कम से कम 10 फ़ीसदी कम टैक्स देना होगा। हमलोन में कई तरह के सुझावों पर विचार किया जा रहा हैं। सुझावों में यह भी है कि मिडिल क्लास पर लगने वाले सारे सरचार्ज हटा दिए जाएं और इंकम टैक्स का स्ट्रक्चर बहुस आसान कर दिया जाए। वहीं दूसरी ओर टैक्स स्लैब में भी बदलाव के सुझाव आएं हैं। सरकार नए घर ख़रीदने वालों को भी छूट देने के बारे में विचार कर रही है। सरकार का मानना है कि रियल स्टेट एक महत्वपूर्ण सेक्टर है और उसका अर्थव्यवस्था पर बहुत असर पड़ता है।

इसरो का पहला मानव मिशन 2021 में

Image
इसरो का पहला मानव मिशन 2021 में छोटा अखबार। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख के सिवन ने वर्ष 2020 के पहले माह में अपने लक्ष्यों की घोषणा कर दी। सिवन का कहना है कि वर्ष 2020 में गगनयान प्रोजेक्ट के साथ चंद्रयान 3 प्रोजेक्ट पर भी कार्य हो रहा है। इसरो प्रमुख का यह भी कहना है कि गगनयान अंतरिक्ष में इसरो का पहला मानव मिशन होगा। इसके लिए भारतीय वायु सेना के चार पायलटों को चुन लिया गया हैं। उनकी ट्रेनिंग जनवरी के तीसरे सप्ताह से रूस में शुरू होगी। 15 अगस्त 2018 को लाल क़िले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत जल्द ही अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने का प्रोग्राम लॉन्च करेगा इसके लिए 10 अरब करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा को जल्द पुरा करने के लिये इसरो ने 2020 से अपने प्रयोगों की गति बढ़ा दी है। आपको बत दें कि अंतरिक्ष में मानव मिशन की योजना पर इसरो वर्ष 2007 से ही कार्य कर रहा था। लेकिन बजट की कमी के चलते यह कार्य गति नहीं पकड़ सका। 2007 में इसरो के शक्तिशाली जीएसएलवी रॉकेट इंसानों को ले जाने वाले मॉड्यूल में सक्षम नहीं थे। इसरो क