JODHPUR NEWS: जोधपुर में मुंगफली से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी जिन्दा जले
JODHPUR NEWS: जोधपुर में मुंगफली से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खलासी जिन्दा जले छोटा अखबार। जोधपुर के रतननगर व चंडालिया के बीच भारतमाला एक्सप्रेस वे पर रविवार रात दस बजे मूंगफली से भरे ट्रक में आग लग गई। हादसे का कारण पीछे से ट्रेलर का जोरदार टक्कर मारना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर में ड्राइवर और खलासी के जिन्दा जलने की खबारें हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक का अगला हिस्सा भी देखते ही देखते लपटों में घिर गया। खबर है कि ग्रामीणों ने आग से काबू पाने के लिये अपने ट्यूबवेल से ट्रेक्टरों में पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया। हादसे से की सूचना पर ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना से दोनों ओर लगभग 5-5 किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जाम को हटाने के लिये वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकाला।