Posts

Showing posts from March 9, 2023

मुख्‍यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार

Image
मुख्‍यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों ने मंगलवार को यहां मुख्‍यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उन्‍हें होली की शुभकामनाएं देते हुए नायला योजना में जारी गतिरोध को समाप्‍त कर प्‍लॉटों के पट्टे जारी कराने की मांग की।  सीएमआर से मंगलवार शाम होली मिलन समारोह की सूचना पाकर चलो नायला संगठन का 31 सदस्‍यीय दल सीएम से मिलने पहुंचा। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बड़े सद्भाव और संवेदनशीलता के साथ पत्रकारों के दल से काफी देर बात की। पत्रकारों ने उन्‍हें बताया कि वे 41 दिन तक रोज मुख्‍यमंत्री निवास पर आए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर साथ खडे ओएसडी देवाराम सैनी ने भी बताया कि 5-5 पत्रकारों के जत्‍थे रोज आए हैं। पत्रकारों ने बताया कि 14 वर्ष का तो रामजी का वनवास था। पत्रकारों का वनवास तो रामजी से भी अधिक होने लगा है। मुख्‍यमंत्री जी की ही 2010 की योजना है और मुख्‍यमंत्री जी ही इसके गतिरोध दूर करें। इस पर गहलोत ने ओएसडी सैनी से कहा कि पत्रकारों को अपॉइंटमेंट

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे सामाचार छोटा अखबार। 🔸Tripura: माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के सीएम पद की शपथ, समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद। 🔸भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, आज PM मोदी संग टैस्ट मैच के बनेंगे गवाह। 🔸होली के जश्न में डूबे रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी मंत्री संग किया डांस, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल। 🔸जिनपिंग का आरोप- चीन को दबाने के लिए पश्चिमी देशों का बॉस बन रहा अमेरिका। 🔸जसप्रीत बुमराह की पीठ की हुई सर्जरी, इतने छ महीनों तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट। 🔸बिहार में बड़ा हादसाः फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरा तोप का गोला, तीन की मौत 🔸तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, एक ही दिन में 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी। 🔸होली पर दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने बरपाया कहर, 7 लोगों को कुचला। 🔸 जयपुर महिला जज को ब्लैकमेल करने का भी डर नहीं , घर और ऑफिस एडिटेड फोटो भेज रखी 20 लाख की डिमांड। 🔸Women's Day पर नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च, उद्देश्य- समाज में सकारात्मक बदलाव। 🔸आंसू गैस, महिलाओं को पीटा; इमरान समर्थकों पर कहर बनकर टूटी पाक पुलिस। 🔸अडानी ग्रुप न