मुख्यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार
मुख्यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए नायला योजना में जारी गतिरोध को समाप्त कर प्लॉटों के पट्टे जारी कराने की मांग की। सीएमआर से मंगलवार शाम होली मिलन समारोह की सूचना पाकर चलो नायला संगठन का 31 सदस्यीय दल सीएम से मिलने पहुंचा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बड़े सद्भाव और संवेदनशीलता के साथ पत्रकारों के दल से काफी देर बात की। पत्रकारों ने उन्हें बताया कि वे 41 दिन तक रोज मुख्यमंत्री निवास पर आए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर साथ खडे ओएसडी देवाराम सैनी ने भी बताया कि 5-5 पत्रकारों के जत्थे रोज आए हैं। पत्रकारों ने बताया कि 14 वर्ष का तो रामजी का वनवास था। पत्रकारों का वनवास तो रामजी से भी अधिक होने लगा है। मुख्यमंत्री जी की ही 2010 की योजना है और मुख्यमंत्री जी ही इसके गतिरोध दूर करें। इस पर गहलोत ने ओएसडी सैनी से कहा कि पत्रकारों को अपॉइंटमेंट