Posts

Showing posts from August 2, 2023

हरियाणा में मेवात सामुदायिक दंगे को लेकर प्रशासन अर्लट, अलवर में लगी धारा 144

Image
 हरियाणा में मेवात सामुदायिक दंगे को लेकर प्रशासन अर्लट, अलवर में लगी धारा 144 छोटा अखबार। जयपुर, 2 अगस्त। हरियाणा के नूह में शोभायात्रा को लेकर हुये बवाल से प्रशासन ने भरतपुर जिले में नेट बंद किया है और अलवर शहर के एक बड़े हिस्से में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर शहर के कुछ हिस्सों में दंगाइयों ने दुकानों में तोड़ फोड़ की है। अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है। हरियाण राज्य से लगती हुई सीमा के इलाके नोगावा और रामगढ़ में पुलिस ने मौके की स्थिति को देखते हुये भारी जाप्ता तैनात किया है। अलवर उपखंड प्रशासन ने रामगढ़, गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम शहरों को गंभीरता से लिया है। सीमा क्षेत्र से सटे गावों की सुरक्षा को लेकर स्थानिय प्रशासन ने वहां आरएसी कंपनी तैनात कर की है। वहीं भरतपुर जिले में भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। जानकारी के अनुसार मेवात से लगते हुये इलाके में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा खुद गस्त

15 अगस्त से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को मिलेंगे निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट

Image
15 अगस्त से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को मिलेंगे निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट  छोटा अखबार। प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023 -24 के बजट में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत  1 करोड़ 6 लाख परिवारों को अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त से प्रारम्भ होगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को यह फूड पैकेट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक पैकेट में एक किलो दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर खाद्य तेल,100 ग्राम मिर्ची पाउडर,100 ग्राम धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर की सामग्री होगी। कॉनफैड, सहकारिता विभाग द्वारा सामग्री क्रय कर यह फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे और उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) पर उपलब्ध कराए जाएंगे। एफपीएस शॉप्स (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) के माध्यम से इनका वितरण किया जाएगा। योजना का पर्यवेक्षण सहकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।

5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का होगा शुभारंभ

Image
 5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का होगा शुभारंभ  छोटा अखबार। प्रदेश में 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के प्रति खिलाड़ियों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खिलाड़ी इस आयोजन की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।  हिट राजस्थान, फिट राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए आयोजित किये जा रहे इन खेलों में रिकॉर्ड 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं हैं। इसमें से ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में 46 लाख 12 हजार एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में 12 लाख 38 हजार खिलाड़ी शामिल है। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त बजट एवं संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। राज्य सरकार की इस पहल को देश-विदेश में भरपूर सराहना मिली है। दूसरे राज्यों ने इस पहल का अनुकरण भी किया है।

निःशुल्क कोचिंग आवेदन अब 15 अगस्त तक

Image
निःशुल्क कोचिंग आवेदन अब 15 अगस्त तक  छोटा अखबार। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिवस और बढ़ा दी गई है। अब आवेदक 15 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है। श्री जूली ने बताया कि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं करा पाए जाने के कारण आवेदन की अंतिम तिथि को 15 दिवस और बढ़ाया गया है। अब अभ्यर्थी 15 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की मेरिट में वंचित रह गए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल द्वारा SJMS SMS APP पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।