हरियाणा में मेवात सामुदायिक दंगे को लेकर प्रशासन अर्लट, अलवर में लगी धारा 144
हरियाणा में मेवात सामुदायिक दंगे को लेकर प्रशासन अर्लट, अलवर में लगी धारा 144 छोटा अखबार। जयपुर, 2 अगस्त। हरियाणा के नूह में शोभायात्रा को लेकर हुये बवाल से प्रशासन ने भरतपुर जिले में नेट बंद किया है और अलवर शहर के एक बड़े हिस्से में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर शहर के कुछ हिस्सों में दंगाइयों ने दुकानों में तोड़ फोड़ की है। अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है। हरियाण राज्य से लगती हुई सीमा के इलाके नोगावा और रामगढ़ में पुलिस ने मौके की स्थिति को देखते हुये भारी जाप्ता तैनात किया है। अलवर उपखंड प्रशासन ने रामगढ़, गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम शहरों को गंभीरता से लिया है। सीमा क्षेत्र से सटे गावों की सुरक्षा को लेकर स्थानिय प्रशासन ने वहां आरएसी कंपनी तैनात कर की है। वहीं भरतपुर जिले में भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। जानकारी के अनुसार मेवात से लगते हुये इलाके में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा खुद गस्त