Posts

Showing posts from June 26, 2022

भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी

Image
 भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी  छोटा अखबार। भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से थाना प्रभारी द्वारा किया गया जब्त ट्रक चोरी हो गया। इस चौंकाने वाली घटना ने आस—पास के क्षेत्र में गर्मी पैदा करदी की और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। मामले में थू—थू होते देख थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ही चोरी का केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी की इस हरकत को देख लोग सड़क पर आ गये और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करने लगे।  मीडिया सूत्रों के अनुसार मामला उच्चैन थाना में 5 मई का है। ट्रक मालिक सुदीप सिंह के अनुसार ट्रक भरतपुर जिले के गांव जयचोली में खड़ा हुआ था। गांव से उच्चैन थाना प्रभारी राजेश कसाना ने ट्रक को जब्त कर थाने खड़ा कर दिया और रात को ट्रक थाने से चोरी हो गया। ट्रक चोरी हाने पर बिना जांच किये अगले दिन 6 मई को थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ट्रक चोरी करने का केस दर्ज कर लिया। इसके कांउटर में ट्रक मालिक सुदीप सिंह ने जरिये इस्तगासा  थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में थाना प्रभारी पर चोरी का आरोप लगाते प्रभारी को निलंबित करने की

लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज

Image
  लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज  छोटा अखबार। बूंदी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा​ कि हर घर को पशुपालन से जोड़ कर किसानों की आय को बढ़ाएंगे। इसके लिये प्रत्येक किसान को पशुपालन के लिए 1.60 लाख का ऋण दिया जाएगा। श्री बिड़ला ने कहा कि हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे है कि ​किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो।  उन्होने यह भी कहा कि ऐसे लोग जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, जैसे किसान, खेत में मजदूरी करने वाले लोग, बेरोजगार युवा और महिलाओं को पशुपालन से जोड़ने के लिए हर घर  बेहद सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।  वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आंकड़ों के अनुसार किसानों और पशुपालकों को बिना गारंटी के 3.47 करोड़ आवेदनों में से 3.17 करोड़ आवेदनों पर किसानों को ऋण जारी कर दिए गए हैं। इस ऋण के तहत किसानों को 1.60 लाख का ऋण दिया गया है।