Posts

Showing posts from June 12, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत

Image
  राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत छोटा अखबार। राष्ट्रीय राजमार्र्ग 58 पर टैंकर और वैगनार कार में हुई टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों मृतक करीब 25 से 35 वर्ष के हैं। टक्कर होने के बाद टैंकर वैगनार कार को करीब पच्चीस फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पैट्रोलिंग की टीम और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पंहूच कर मृतकों के शवों को राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या चार बताई जा रही है। जिनमें वासुदेव पुत्र श्यामलाल वैष्णव, अमित पुत्र ललित कुम्हार, रविदास पुत्र भंवरलाल वैष्णव और संजय कुमार के नाम सामने आ रहे है।

जयपुर में नगर निगम ने 104 पदों की निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 24 जून 2022।

Image
 जयपुर में नगर निगम ने 104 पदों की निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 24 जून 2022।   छोटा अखबार। जयपुर नगर निगम ने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर एवं शहरी रोजगार सहायक के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है।  निगम द्वारा जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। भर्ती के तहत कुल 104 रिक्त पद भरे जाएंगे।योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर 24 जून 2022 तक कार्यालय नगर निगम जयपुर हैरिटेज, जलेबी चौक, बड़ी चौपड, जयपुर पर आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 08 जून 2022 और अंतिम तिथि : 24 जून 2022 है। भर्ती अधिसूचना लिंक               डाउनलोड करें अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट www.jaipurmcheritage.org पर विजिट करें।

प्रदेश में जिप्सम की दिशा में विभाग के बढ़ते कदम है

Image
  प्रदेश में जिप्सम की दिशा में विभाग के बढ़ते कदम है छोटा अखबार। राज्य में जिप्सम मिनरल के डीलर्स के पंजीयन और ईटीपी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिवमाइंस, पेट्रोलियम व पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि देश में जिप्सम के सर्वाधिक भण्डार राजस्थान में हैं। तिलहन, दलहन और गेहूं की पैदावार को बढ़ाने के लिए जिप्सम का उपयोग क्षारीय भूमि सुधार और भूमि के पोषक तत्व के रूप में प्रमुखता से किया जाता है। इसके साथ ही अन्य उद्योगों में भी जिप्सम की मांग है। एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू व नागौर आदि में करीब एक हजार मिलियन टन से भी अधिक के जिप्सम के भण्डार है। सामान्यतः सतही होने के कारण सतह से तीन मीटर गइराई तक जिप्सम के खनन को गैर खनन गतिविधि घोषित होने से इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति की भी आवश्यकता नहीं है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत जिप्सम की खरीद, बिक्री, भण्डारण, वितरण या प्रसंस्करण, डीलरशीप के लिए ऑनलाइन पंजीयन व ईटीपी की व्यवस्था