Posts

Showing posts from March 15, 2023

भारी वाहनों का वार्षिक कर जमा कराने की अंतिम तिथि आज

Image
भारी वाहनों का वार्षिक कर जमा कराने की अंतिम तिथि आज छोटा अखबार। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऐसे समस्त वाहन स्वामी जिनके वाहनों (GVW16500 से अधिक) का वार्षिक कर 15 मार्च तक जमा करवा सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात कर जमा करवाने पर 1.5 प्रतिशत प्रति माह की दर से शास्ति आरोपित की जावेगी एवं चैकिंग कार्यवाही के माध्यम से वाहन जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।  प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रानी जैन ने बताया कि अब तक केवल 1400 भार वाहनों द्वारा कर जमा करवाया गया है एवं अभी लगभग 3300 भार वाहनों पर 9.28 करोड रूपये का बकाया कर है। अतः वाहन स्वामी अपना कर आवश्यक रूप से स्वयं ऑनलाइन माध्यम से अथवा ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय द्वारा स्थापित अतिरिक्त काउंटर पर अथवा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवर एवं उप परिवहन कार्यालय बहरोड में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त वाहन स्वामी जिनका पिछला कर दिसम्बर 2022 तक बकाया है। उन्हें कर को जमा करवाने पर राज्य सरकार द्वारा एमनेस्टी योजना के तहत देय कर पर शास्ति एवं ब्याज की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खनन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहन जिन पर ई-रवन्ना के