Heritej Nigam News: आयुक्त ने राइजिंग राजस्थान से पूर्व सफाई व्यवस्था की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
Heritej Nigam News: आयुक्त ने राइजिंग राजस्थान से पूर्व सफाई व्यवस्था की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश छोटा अखबार। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर सभी निगम अधिकारियों को शहर की साफ सफाई से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश-विदेश से आमंत्रित अतिथियों का जयपुर आना प्रस्तावित है। ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखें। इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं। विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, जय निवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क, ताल कटोरा जैसे पर्यटन स्थलों पर वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई इत्यादि कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होने निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन स