Posts

Showing posts from August 8, 2022

रंगीलो भारत सीजन -2 का आगाज 28 अगस्त को

Image
  रंगीलो भारत सीजन -2 का आगाज 28 अगस्त को छोटा अखबार। महिलाओं के सर्वागींण उत्थान के लिये कार्य करने वाली संस्था ड्रीम अचीवर्स क्लब का रंगीलो भारत सीजन -2 का आयोजन जयपुर में 28 अगस्त 2022 को राज्य कृषि प्रबंधन दुर्गापुरा के सभागार में आयोजित होगा। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी जैन ने पत्रकारों से कहा की हमारा क्लब महिलाओं के कल्याण के लिये प्रदेश मे निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में हम रविवार 28 अगस्त को रंगीलों भारत —2 का भव्य आयोजन करने जा रहे है। उन्होने कहा कि इस आयोजन में क्लब की सदस्याओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए रैंप वॉक किया जायेगा जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस दौरान सदस्याओं और बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा।  क्लब की फाउंडर श्रीमती प्रीति गोयल ने कहा कि रंगीलो भारत —2 कार्यक्रम में किन्नर समाज द्वारा भी प्रस्तुती दी जायेगी जो इस आयोजन में चार चांद लगायेगा। इस दौरान किन्नर समाज की महामंडलेश्वर पुष्पा माई भी उपस्थित रहेगी जो हम सबके लिये गौरव की बात है। वहीं क्लब की उपाध्यक्ष श

जयपुर में राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का हुआ आगाज

Image
 जयपुर में राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का हुआ आगाज छोटा अखबार। राजस्थान के बुनकरों और हस्तशिल्पियों को बाज़ार से जोड़ने की कड़ी में जयपुर के सबसे बड़े और व्यस्त माल वल्र्ड ट्रेड पार्क जयपुर में रविवार को नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का उद्घाटन किया गया। नाबार्ड द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों के बुनकरों एवं  हस्तशिल्पियों के उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री के लिए  7 अगस्त से 11 अगस्त आगामी 5 दिन तक हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सप्ताह मनाया जा रहा है। हथकरघा मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख किया। उन्होंने बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण करते हुऎ बुनकरो द्वारा बनाये गए उत्पादो की जानकारी ली एवं नाबार्ड द्वारा हथकरघा एवं कृषीतर क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे कार्याे की सराहना की । कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप नाबार्ड द्वारा कृषीतर क्षेत्र के विकास हेतु राजस्थान के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों मे कृषि क्षेत्र से जुड़े बुनकरों, हस्तशिल्पियों  के सशक्तीकरण, संगठन और आजीविका संवर्धन हेतु नाबार्ड द्वारा कई परियोजना ज

नीति आयोग की कार्यशाला में उठी किसानों की बात

Image
 नीति आयोग की कार्यशाला में उठी किसानों की बात छोटा अखबार। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई नीति आयोग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान किसानों की आय दुगुनी करने के उनके लक्ष्य की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि नेशनल सैम्पल सर्वे आर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) द्वारा वर्ष 2018-19 में किसान परिवारों की मासिक आय लगभग 10,218 रूपये आंकी गई थी। अब मंहगाई की दर को ध्यान में रखते हुए यह आय लगभग 21,600 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिये।  उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये सरकार को अत्यन्त ठोस कदम उठाने होंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये महात्मा गांधी नरेगा योजना, ग्रामीण विकास और षि के बजट में पर्याप्त बढ़ोतरी करने तथा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत षक परिवारों को दी जाने वाली राशि बढ़कार 2000 रूपये प्रतिमाह करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार प्रत्येक कृषक परिवार को विद्युत सब्सिडी के रूप में 1,000 रूपए प्रतिमाह का लाभ दे रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2022-23 से अलग कृषि बजट लागू किया है

स्वास्थ्य योजनाओं में राजस्थान देश में पहले स्थान पर —मुख्यमंत्री

Image
 स्वास्थ्य योजनाओं में राजस्थान देश में पहले स्थान पर —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीति आयोग की शासी परिषद की कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि राजस्थान आम लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में मॉडल राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना’ के अन्तर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में पूरा इलाज निःशुल्क मिल रहा है और सभी जांचे भी पूर्णतः निःशुल्क की जा रही हैं। इस दिशा में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ अगला कदम है। जिसके तहत राज्य के 88 प्रतिशत परिवारों को बीमा कवर दिया गया है। इस क्षेत्र में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। चिरंजीवी योजना के तहत 1 करोड़ 34 लाख परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार मिल रहा है। अब तक 18 लाख मरीजों के उपचार पर 2,202 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत लीवर, हार्ट और किडनी ट्रान्सप्लान्ट तक की सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने इस योजना की तर्ज पर केन्द्र सरकार से ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजन

नीति आयोग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने रखी ईआरसीपी परियोजना की मांग

Image
 नीति आयोग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने रखी ईआरसीपी परियोजना की मांग  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं कार्यशाला में केन्द्र सरकार से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने सहित विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में केन्द्र की आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग की है।  कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से राज्य का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी 37,000 करोड़ रूपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में लगभग 2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी  राजस्थान तिलहन उत्पादन का मुख्य क्षेत्र है। इसके साथ ही राष्ट्रीय परियोजना घोषित होने से इन जिलों में पेयजल की समस्या का भी समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के संबंध में पूर्व में सकारात्मक रूख अपनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जल जीवन मिशन के स