Posts

Showing posts from November 6, 2025

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर गुरुद्वारे में मत्था टेका, कहा सिख धर्म ने मानवता और साहस की मिसाल पेश की

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर गुरुद्वारे में मत्था टेका, कहा सिख धर्म ने मानवता और साहस की मिसाल पेश की  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सभी को सत्य, प्रेम और मानवता का पाठ पढाया और जात-पात, ऊंच-नीच के भेद को नकारते हुए सभी को एक समान माना। श्री शर्मा ने आमजन से आह्वान किया कि गुरू नानक देव जी के बताए हुए मार्ग को अपनाकर आमजन की सेवा व मानव उत्थान के लिए कार्य करें। श्री शर्मा बुधवार को गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में मानसरोवर स्थित गुरूद्वारे में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने ‘इक ओंकार सतनाम अर्थात् एक ईश्वर, एक सत्य’ का पांच सौ वर्ष पहले संदेश दिया था, वह आज भी समाज के लिए अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने लंगर के माध्यम से समानता और मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया। उनका मानना था कि ईमानदारी से मेहनत करो और कमाया हुआ धन दूसरो के साथ बांटो क्योंकि मनुष्य की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। सिख समुदाय के वीरों ने देश क...

Dumper Accident News: प्रदेश में डंपर का कहर जारी

Image
Dumper Accident News: प्रदेश में डंपर का कहर जारी छोटा अखबार। सावधान। प्रदेश में डंपर का कहर जारी है। जयपुर राजधानी के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में डंपर लोगों कुचल रहा है। ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर फागी उपखंड कार्यालय के सामने देखने मिला है। यहां ऐक डंपर ने सड़क पर करते हुये ऐक राहगीर को अपने चपेट में ले लिया जिससे शव शव तीन टुकड़ों में बंटकर बिखर गया। थानाधिकारी गयासुद्दीन के अनुसार लदाना निवासी गणेश सैनी (30) पुत्र जगदीश सैनी अपनी बाइक एसडीएम कार्यालय के सामने डंपर ने कुचल दिया। वहीं डंपर युवक को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया और तीन हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डंपर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाकारी के अनुसार मृतक गणेश सैनी लदाना गांव में सिलाई का कार्य करता था और घरेलू सामान लेने फागी आया हुआ था। दुसरी ओर धोलपुर के मनियां थाना इलाके में भी बुधवार को डंपर ने तीन लोगों की जान ले ली। जिसमें मां-बेटी और मामा शामिल है। जाकारी के अनुसार मनिया...