Posts

Showing posts from December 9, 2019

राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन

Image
राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं समारोहों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। इस उप समिति में ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्रीअशोक चांदना और सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को सम्मिलित किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा उप समिति के संयोजक होंगे। उप समिति का प्रशासनिक विभाग सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग होगा और प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क इसके सदस्य सचिव होंगे।

जोधपुर में मुख्यमंत्री से लोगों की मुलाकात

Image
जोधपुर में मुख्यमंत्री से लोगों की मुलाकात  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने रविवार को जोधपुर में आम लोगोंं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारियों को इन समस्याओं पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री , राजस्व मंत्री और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री उपस्थित थे।

सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर

Image
सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर छोटा अखबार। हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर रविवार को अबतक का सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ। हॉन्ग कॉन्ग में अगस्त से पहली बार पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक ग्रुप सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट की इस रैली को इजाज़त दी । प्रदर्शन में क़रीब आठ लाख लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या एक लाख 83 हज़ार बताया है।रैली के पहले पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ़्तार किया और एक हैंडगन बरामद करने का दावा किया था। एक विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून माह से यहां प्रदर्शन शुरू हुए थे और ये अब व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में तब्दील हो गए हैं ! प्रदर्शन के दौरान विक्टोरिया पार्क में आई 40 साल की एक महिला जून ने कहा, मैं आज़ादी के लिए मरते दम तक संघर्ष करूंगी।शनिवार को एक बयान जारी कर सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उसने सबक़ हासिल किया है और अब सहानुभूति के साथ लोगों की बात सुनेगी और आलोचना स्वीकार करेगी।