Posts

Showing posts from January 14, 2026

E-PAPER

Image
E-PAPER

Dausa News: दौसा कलक्टर को ठिकाने लगाने के लिये विधायक ने दी राठौड़ को सुपारी

Image
Dausa News: दौसा कलक्टर को ठिकाने लगाने के लिये विधायक ने दी राठौड़ को सुपारी   छोटा अखबार। दौसा जिला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को दौसा के पांचोली गांव में रात्रि चौपाल कार्यक्रम कर रहे थे। कार्यक्रम में सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री को कहा कि कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो बहुत ज्यादा संवेदनहीन हैं। उनका इलाज आज ही कर दिया जाना चाहिए। यदि साधारण भाषा में कहे तो विधायक ने प्रभारी मंत्री को अधिकारी का इलाज करने की सुपारी दे दी। वहीं विधायक द्वारा दी गई सुपारी को स्वीकार करते हुए श्री राठौड़ ने कलक्टर देवेंद्र कुमार को कहा कि यदि जनता और अधिकारियों के बीच बात अड़ गई तो आप ठिकाने लगाए जाएंगे। मैंने आपका ट्रांसफर रुकवाया था। उन्होने कहा यह बहुत गंभीर बात है, जब जनप्रतिनिधि मंच से कहते हैं कि कुछ अधिकारियों से समस्या हो रही है। कलक्टर की जिम्मेदारी है कि अन्य सभी अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दें कि जनता की सुनवाई तुरंत हो। 

Rajasthan News: पूर्व मंत्री मालवीया के घर वापसी की घोषणा पर ACB की कार्रवाई

Image
Rajasthan News: पूर्व मंत्री मालवीया के घर वापसी की घोषणा पर ACB की कार्रवाई  छोटा अखबार। प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज के चुनावों में सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते सरकार ने अपने पैंतरे चलना शुरू कर दिया है। इसका एक प्रयोग सरकार ने बांगड़ क्षेत्र में किया है।  सियासी जानकारों का कहना है कि पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने तीन दिन पहले ही जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर भाजपा से कांग्रेस पार्टी अपने घर लौटने का सार्वजनिक घोषण की थी। मालवीया पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिये एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई करवाई गई है। मालवीया बांगड़ क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता है और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है। पंचायती राज के चुनावों में मालवीया गेमचेंजर बन सकते है। बताते चलें कि पूर्व मंत्री मालवीया ने 23 महीने पहले कांग्रेस से विधायक पद छोड़ कर भाजपा में गए थे। बताया जा रहा है कि एसीबी के इसी डर उन्होने कांग्रेस छोड़ी थी। लेकिन एसीबी रूपी नाग ने अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और डस लिया।  जानकारी के अनुसार मं...

SMS Hospital: ट्रॉमा के ICU में आधा फीट भरा पानी मरीजों की जान सांसत में

Image
 SMS Hospital: ट्रॉमा के ICU में आधा फीट भरा पानी मरीजों की जान सांसत में  छोटा अखबार। सवाई मानसिंह अस्पताल में एक के बाद एक कांड हो रहे है। कभी अग्निकांड तो कभी पानीकांड ऐसे में अस्पताल के प्रशासन की उदासीनता की पोल खुल गई है। वहीं विभाग के मंत्री सहित आला अधिकारी रस्म अदायगी करते नजर आते है और मरीजों की जान डेंजर जोन में रहती है। आपको बता दें कि सोमवार को देर रात करीब 11 बजे आईसीयू में पानी भर गया था। स्थिति बिगड़ते ने पर परिजनों में दहशत फैल गई। घटना के दौरान आईसीयू में कुल 14 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 10 वेंटिलेटर पर थे। खतरे को देखते हुए आनन-फानन में मरीजों को बांगड़ परिसर, इमरजेंसी और ओटी में शिफ्ट किया गया। हादसा होने पर प्रथमदृस्टया जांच में पाया गया कि पानी सप्लाई का पाइप पुराना और जंग लगा हुआ था वहीं लंबे समय से पाइप में लीकेज हो रहा था और पुराने कॉटेज वार्ड के टॉयलेट पाइप को बिना किसी कारण के कर दिया गया था। जिससे पानी के प्रेशर ने जंग लगे कमजोर पाइप को अपना शिकार बना लिया। दूसरी और अस्पताल प्रशासन हर साल मेंटीनेंस के नाम पर करोड़ों खर्च कर रहा था।  जांच के दौरा...