Haryana Elections: देश में बीजेपी ही जनमानस की पार्टी —मुख्यमंत्री बीएल शर्मा
Haryana Elections: देश में बीजेपी ही जनमानस की पार्टी —मुख्यमंत्री बीएल शर्मा छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा राज किया, जनता को बरगलाया और उसने सिर्फ लूट और झूठ का ही काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश में भ्रष्टाचार की जननी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में वर्ष 2014 से पहले देश में होने वाले भ्रष्टाचार और घोटालों को सभी जानते हैं। लेकिन 2014 के बाद आमजन ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगते देखी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि और क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसानों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों का बाजरा 1200 से 1300 रूपए प्रति क्विंटल की कीमत पर बिका, वहीं हरियाणा में बीजेपी सरकार में 2200 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक की कीमत पर बाजरा बिका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के मेहनतकश किसानों की कीमती जमीनें ली। लेकिन अब बीजेपी की सरकार में 24 फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी का लाभ किसान को मिल रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत