Posts

Showing posts from August 6, 2025

Roadways News: प्रदेश में अब रोडवेज का न्यूनतम किराया 2.50 रुपए

Image
Roadways News: प्रदेश में अब रोडवेज का न्यूनतम किराया 2.50 रुपए छोटा अखबार। प्रदेश में परिवहन विभाग ने मंगलवार को स्टेज कैरिज की सभी श्रेणी की बसाें में 30 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने का एलान किया है। इससे अब रोडवेड बसों में यात्रा करना महंगा हो जायेगा। वहीं रोडवेज ने किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज प्रशासन किराये में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकता है। रोडवेज के आदेशानुसार साधारण बसों में 95 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस/मेल बसों में 1 रुपए प्रति किमी, सेमी डीलक्स बसों में 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए प्रति किमी और एसी बसों में प्रति यात्री 2.50 रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी की जा सकती। रोडवेज में बसों का न्यूनतम 5 किमी के लिए व्यस्क यात्री से केवल 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया लिया जाएगा। परिवहन विभाग ने किराया बढ़ाने का कारण के डीजल और मेंटेनेंस लागत में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई और बेहतर सेवा प्रदान करने का बताया है। इससे निजी बस संचालकों को राहत मिलने के साथ ही यात्रियों को व्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।

C M NEWS: आंगनबाड़ी केन्द्र हमारे समाज में संस्कारों के केन्द्र हैं —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: आंगनबाड़ी केन्द्र हमारे समाज में संस्कारों के केन्द्र हैं —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र हमारे समाज में संस्कारों के केन्द्र हैं। शिशु की पहली गुरू माता होती है। दूसरी गुरू आंगनबाड़ी की माता-बहनें हैं। इस भूमिका में वे पोषण वितरण के साथ नौनिहालों को मजबूत और स्वस्थ करने का भी कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्त होगी तो ही देश और प्रदेश सशक्त बनेगा। हमारी सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देते हुए प्रदेश को सुरक्षित, विकसित और नारी सशक्तीकरण का एक रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुपोषित राजस्थान के लिए आंगनबाड़ी बहनों को पोषण की शपथ भी दिलवाई। श्री शर्मा मंगलवार को बिडला सभागार में मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने, उनके स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित करने एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने सभी बहनों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते ...

Medical News: प्रदेश के गांव-कस्बों में होगी निःशुल्क 66 प्रकार की जांचें —स्वास्थ्य मंत्री

Image
Medical News: प्रदेश के गांव-कस्बों में होगी निःशुल्क 66 प्रकार की जांचें —स्वास्थ्य मंत्री छोटा अखबार। प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न रोगों की जांच सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण कर उन्हें मदर हब एण्ड स्पॉक प्रयोगशालाओं के रूप में बदला जाएगा। हब और स्पॉक मॉडल के तहत मदर लैब, हब लैब व स्पोक्स के माध्यम से जिला चिकित्सालयों में 145, उप जिला चिकित्सालयों और सैटेलाइट चिकित्सालयों में 117, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व डिस्पेन्सिरियों में 66 प्रकार की जांचें आउटसोर्स मोड पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में इसके लिए स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव, टेलीकम्यूनिकेशंस इंडिया लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक अरूण डागर एवं कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक पल्लवी जैन ने हस्ताक्षर ...

C M NEWS: मुख्यमंत्री की घोषणा रोडवेेज बसों में दो दिन महिलाएं कर सकती निःशुल्क यात्रा

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री की घोषणा रोडवेेज बसों में दो दिन महिलाएं कर सकती निःशुल्क यात्रा     छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को खुशियों की दोहरी सौगात दी है। मंगलवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। यह सुविधा रक्षाबंधन (9 अगस्त) और उसके अगले दिन (10 अगस्त) अर्थात् दो दिन राज्य की सीमा के अंदर राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि हमारी सामाजिक और पारिवारिक परम्पराओं की जीवंत अभिव्यक्ति है। इस शुभ अवसर पर राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी बहन अपने भाई से मिलने से वंचित न रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अनूठी पहल पर पहली बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इससे पूर्व केवल एक दिन (रक्षाबंधन को) ही यह छूट दी जाती थी। राज्य सरकार का यह निर्णय महि...