Agricultural equipment for farmers: किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjQMQAmuUMntR5-Nz8Ilv1R9bChhNFycq7SZ39jnCuNtPsHlJ5TGp12wmGqsdV_egbQp-yelm9K77o2CgKC0jqn33Hs5eTdzirrZXRFbEppC_uicasmFty2L1QA7ZnUTTbg4lzzHYKf-pwpXq-OLmu1H53rY1nfRzYBk0tVZYkRpqyH4bv3xw8rrWWwTEuZ/s320/155087_Image_adf96915-629e-4fcd-8e9b-e865768ef0c9.jpeg)
Agricultural equipment for farmers: किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान छोटा अखबार। खेती–किसानी में कृषकों द्वारा बुआई, जुताई और बिजाई जैसे कठोर कार्य किये जाते हैं। इन्हीं कार्यो को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के प्रावधानों के अन्तर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर लाभान्वित किया जायेगा, जिससे किसानों पर आर्थिक भार कम पडेगा और कृषि कार्य आसान हो जायेंगे साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत राज्य में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रूपये का अनुदान दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए कृषक 13 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त एवं महिला किसानों को ट्रेक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। लघु एवं सीमान्त श्रेणी के किसानों को ऑन-लाईन आवेदन से पूर्व जन ...