Posts

Showing posts from February 28, 2020

मोबाइल लूट की गूंज सदन में

Image
मोबाइल लूट की गूंज सदन में छोटा अखबार। मुख्यमंत्री आवास के पास बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए  एक विधायक के हाथों से उनका मोबाइल फोन छीन ले जाता है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी जयपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाते हैं। घटना का हाल भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने खुद विधानसभा सदन को अवगत कराया। मोबाइल लूट के बारे में भाजपा विधायक ने पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन उठाते हुए कहा कि सलिल लाइन्स फाटक के नज़दीक बुधवार को कैब का इंतज़ार कर रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना से जयपुर के लोगों में ये सवाल कौंधना वाजिब है कि जब सिविल लाइन्स जैसे इलाके में बेख़ौफ़ होकर कोई बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मामले की नजाकत को देखते हुए मोबाइल लूट की घटना को स्पीकर सीपी जोशी ने भी गंभीर बताया। विधायक की पीड़ा बताने और स्पीकर के मामले को गंभीर बताने पर सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि मामल

जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी

Image
जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी छोटा अखबार। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने र्गमियों के मौसम में प्रदेश में जनता के लिए पेयजल आर्पूति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत जिला कलक्र्टस की अनुशंषा पर सम्बंधित क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अधीन आने वाले सभी जिलों में 50 लाख रुपये तक की सीमा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्वीकृतियां जारी कर सकते हैं। जलदाय मंत्री द्वारा इस सम्बंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने र्गमियों और इंदिरा गांधी कैनाल परियोजना क्षेत्र में नहरबंदी के सम्बंध में सभी जिला कलक्र्टस को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कलक्र्टस को अपने-अपने जिलों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की सीमा में आकस्मिक पेयजल व्यवस्थाओं के कार्य चिन्हित करते उनकी सूची का अनुमोदन करने को कहा गया है। जिला कलक्र्टस द्वारा इन कार्यों को अनुमोदन किए जाने के बाद सम्बंधित अतिरिक्त मुख्

बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं

Image
बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में बजट 2020-21 पर चर्चा के बाद अपने जवाब देते हुए घोषणाएं की। प्रदेश में बामणवास-सवाईमाधोपुर, लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर एवं उच्चैन- भरतपुर में नगरपालिकाओं का गठन किया जायेगा। राजकीय नाहटा चिकित्सालय, बालोतरा में CCU व  ICU खोले जायेंगे। राजकिय चिकित्सालय हिन्डौन सिटी में 50 बेड, सैपऊ में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, लोसल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, कुशलगढ़, बांसवाड़ा में 50 बैड, मनोहरपुरा-जयपुर में 30 बैड से बढ़ाकर 50 बैड किए जाएंगे। सीकरी-भरतपुर, टिब्बी-हनुमानगढ़, सुल्तानपुर-कोटा, खतौली-कोटा, मांगरोल-बारां, कवाई-बारां, कापरेन-बूंदी, पिलानी-झुंझुनूं एवं लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर में स्वतंत्रा मंडी बनायी जायेंगी। सिरोही जिले के तीन कस्बों सिरोही, स्वरूपगंज एवं पिंडवाड़ा तथा 33 गांवों और 20 ढाणियों को बत्तीसा नाला बांध द्वारा पेयजल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना की DPR बनायी जायेगी। राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ़ में स्नातक स्तर पर वाणिज्य व विज्ञान संकाय खोला जायेगा। राजकीय महाविद्यालय, जमवारामगढ़