Posts

Showing posts from March 3, 2020

विधानसभा में विशेषाधिकार का मुदृदा 

Image
विधानसभा में विशेषाधिकार का मुदृदा  छोटा अखबार। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा में बताया कि विधायकों को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस अवैध होने पर सभापति कार्यवाही कर सकते हैं। नोटिस लीगल होने के साथ किसी अपराध के बारे में है तो उसके बारे में सभापति उचित निर्देश जारी कर सकते हैं। डॉ. बीडी कल्ला ने सत्र के दौरान मेड़ता व भोपालगढ़ विधायकों को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के नोटिस के संबंध में विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर वक्तव्य देते हुए कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रश्न विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में उनके सामने उठाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि नियम 158 के अन्तर्गत विशेषाधिकार प्रश्न उठाने के लिए उसकी लिखित सूचना उस दिन की बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व विधानसभा सचिव को देनी होती है। विधायकों ने ऎसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि उठाया गया प्रश्न किसी दस्तावेज पर आधारित है तो सूचना के साथ वह दस्तावेज भी सलग्न करें। जिस समय विधान सभा आहूत हो जाये तो उसके बाद कमेटी नहीं बुलानी चाहिये, किन्तु इन्होंने पुलिस की ओर से दिए एक विधिक नोटिस का जिक्र किया है। नोटिस अवैध होने

भड़काऊ नारे लगाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

Image
भड़काऊ नारे लगाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार   छोटा अखबार। कोलकाता पुलिस के अनुसार 2 मार्च 2020 सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में जाते समय भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन कार्यकर्ताओं पर भड़काऊ नारे लगाने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ का आरोप है। स्थानिय पुलिस का कहना है कि यह संज्ञेय अपराध है। आरोपियों ने रैली स्थल जाते समय एस्प्लेनेड मार्ग पर गुजरते समय नारेबाजी की थी। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने रविवार को नया बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को माकपा नेता ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा किया है। लिखा है ‘गोली मारो… ..’ का नारा कोलकाता तक पहुंचने के लिए अमित शाह की केवल एक रैली लगी। गोडसे समर्थक ‘गोली’ से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बंगाल विवेकानंद, काजी नज़रुल इस्लाम और टैगोर की भूमि है। वीडियो में एक समूह भाजपा का झंडा हाथ में लेकर नारा लगाते हुए सड़क से गुजर रहे है। पुलिस ने कहा कि नारे लगाने वालों की पहचान ध्रुव बसु, पंकज प्रसाद और सुरेंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई है। उन्हें र

सोशल मीडिया को इस रविवार छोड़ दूं —प्रधानमंत्री

Image
सोशल मीडिया को इस रविवार छोड़ दूं —प्रधानमंत्री छोटा अखबार। कल 2 मार्च 2020 को रात आठ बजकर 56 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा "सोच रहा हूं कि फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स इस रविवार को छोड़ दूं।"  मोदी के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया जगत में हलचल पैदा कर दी, रात भर लोग अपनी अपनी प्र​तिक्रियाएं देते रहे। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को 5 करोड़ 33 लाख से भी ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। फ़ेसबुक एकाउंट को चार करोड़ 47 लाख से भी ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम को तीन करोड़ 52 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं। मोदी का जलवा यूट्यूब पर भी कम नहीं है। 4 करोड़ 51 लाख लोगों ने मोदी के यूट्यूब एकाउंट को देखा है।