Posts

ईरान में कोरोना का कहर, भारतीयों को सुरक्षित लाओ —केरल

Image
ईरान में कोरोना का कहर, भारतीयों को सुरक्षित लाओ —केरल  छोटा अखबार। ईरान में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ने से अब तक वहां 54 लोगों के मरने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विश्व के लगभग 57 देशों में अब तक कोरोना वायरस कहर बरपा हुआ है। विश्व में अब तक 85 हज़ार से अधिक लोग इसकी गिरफत में हैं। ईरान के हालात देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चिट्ठी के माध्यम से विदेश मंत्री को अनुरोध किया है कि  दूतावास को इस बारे में ज़रूरी कदम उठाने के आदेश प्रदान करें और पिड़ीत लोगों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था करने  कदम उठाए। ईरान में फंसे हुए 100 से अधिक मछुआरों में से करीब 60 केरल से हैं। इस संबंध में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिख कर मछुआरों को भारत लाने अपील की है।

दिल्ली हिंसा को लेकर अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी का भाजपा से इस्तीफा

Image
दिल्ली हिंसा को लेकर अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी का भाजपा से इस्तीफा    छोटा अखबार। राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आहत बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बंगाल के भाजपा प्रदेशअध्यक्ष दिलीप घोष को सौंप दिया है।  सुभद्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं बहुत ही उम्मीदों के साथ भाजपा के साथ जुड़ी थी लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा, माहौल में हिंसा और घृणा देख मैं बहुत ही निराश और आहत हूं। धर्म के नाम पर लोग एक-दूसरे का गला क्यों काट रहे हैं? मैं 40 लोगों की मौत के बाद बहुत ही ज्यादा व्याकुल हूं। मैं इस तरह की राजनीति से खुद को नहीं जोड़ना नहीं चाहती हूं। जहां लोगों को उनको धर्म के आधार पर पहचाना जाए न कि मानवता के आधार पर। बंगाल समाचार सूत्रों के अनुसार मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है। कई लोग मार दिए गए और कई घरों में आग लगा दी गई। दंगों ने लोगों को बांट दिया। पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा के द्वेषपूर्ण भाषण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा। क्या हो रहा है। दंगों के दृश्य ने मुझे

राजस्थान पूरे देश में शांति और सद्भाव की मिसाल बने —मुख्यमंत्री 

Image
राजस्थान पूरे देश में शांति और सद्भाव की मिसाल बने —मुख्यमंत्री     छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देशभक्ति, मानवता और साम्प्रदायिक सौहार्द से ओत-प्रोत कवि प्रदीप की रचनाएं नई पीढ़ी को सुनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इन कार्यक्रमाें के माध्यम से आज के युवा जान सकेंगे कि देश को आजादी हासिल करने के लिए किन हालातों से गुजरना पड़ा था।  गहलोत जोधुपर के एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गीतकार कवि प्रदीप द्वारा लिखे गीतों पर आधारित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि लोग महात्मा गांधी के संदेश आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि कवि प्रदीप के गीत गांधीजी के जीवन संदेश का गुलदस्ता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में जो डर और तनाव है उसे बदलने के लिए सार्वजनिक जगहों पर प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऎसा माहौल बनाया जाएगा कि राजस्थान पूरे देश में शांति औ

अब पशुपालक को मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा 

Image
अब पशुपालक को मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा  छोटा अखबार। पशुपालन एवं मत्स्य पालन गतिविधियों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड से अल्पकालीन ऋण सुविधा मिल सकेगी। पशुपालन विभाग ने प्रदेशभर में अभियान चलाकर 35 हजार से अधिक पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा है।                       पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का विस्तार किया है। इसे पशुपालन एवं मत्स्य पालन से जोड़ा गया है। पशुपालकों से आवेदन प्राप्त कर संबद्ध बैंकों को अग्रेषित किए गए हैं। इससे श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान, पशुओं के लिए चारा व दाना खरीदने, बिजली-पानी, पशु चिकित्सा एवं पशु बीमा के लिए कार्यशील पूंजी उपलब्ध हो सकेगी।               पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थाओं के माध्यम से अभियान चलाकर पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और कार्ड की लिमिट बढ़वा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र को भरकर संबद्ध बैंक में जमा करना होगा। उन्ह

सितंबर में होगा भारत, पाकिस्तान मुकाबला

Image
सितंबर में होगा भारत, पाकिस्तान मुकाबला छोटा अखबार। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा यह जनकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से बातचीत में दी। गांगुली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगला एशिया कप दुबई में हो रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है कि पाकिस्तान खेलेगा तो भारत नहीं खेलेगा। दोनो देश इसमें खेलेंगे। वहीं खेल समाचार सूत्रों के अनुसार सितंबर में होने वाले एशिया कप में भारत ने खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था। क्योंकि एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला था लेकिन जिसके बाद टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट कर दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेली गई। दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से साल 2013 से दोनों देश सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं।

मोबाइल लूट की गूंज सदन में

Image
मोबाइल लूट की गूंज सदन में छोटा अखबार। मुख्यमंत्री आवास के पास बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए  एक विधायक के हाथों से उनका मोबाइल फोन छीन ले जाता है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी जयपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाते हैं। घटना का हाल भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने खुद विधानसभा सदन को अवगत कराया। मोबाइल लूट के बारे में भाजपा विधायक ने पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन उठाते हुए कहा कि सलिल लाइन्स फाटक के नज़दीक बुधवार को कैब का इंतज़ार कर रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना से जयपुर के लोगों में ये सवाल कौंधना वाजिब है कि जब सिविल लाइन्स जैसे इलाके में बेख़ौफ़ होकर कोई बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मामले की नजाकत को देखते हुए मोबाइल लूट की घटना को स्पीकर सीपी जोशी ने भी गंभीर बताया। विधायक की पीड़ा बताने और स्पीकर के मामले को गंभीर बताने पर सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि मामल

जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी

Image
जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी छोटा अखबार। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने र्गमियों के मौसम में प्रदेश में जनता के लिए पेयजल आर्पूति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत जिला कलक्र्टस की अनुशंषा पर सम्बंधित क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अधीन आने वाले सभी जिलों में 50 लाख रुपये तक की सीमा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्वीकृतियां जारी कर सकते हैं। जलदाय मंत्री द्वारा इस सम्बंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने र्गमियों और इंदिरा गांधी कैनाल परियोजना क्षेत्र में नहरबंदी के सम्बंध में सभी जिला कलक्र्टस को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कलक्र्टस को अपने-अपने जिलों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की सीमा में आकस्मिक पेयजल व्यवस्थाओं के कार्य चिन्हित करते उनकी सूची का अनुमोदन करने को कहा गया है। जिला कलक्र्टस द्वारा इन कार्यों को अनुमोदन किए जाने के बाद सम्बंधित अतिरिक्त मुख्