Posts

Showing posts from December 10, 2019

उद्योग विभाग-एक संवाद

Image
उद्योग विभाग-एक संवाद छोटा अखबार।  उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा संभागीय स्तर पर आयोजितसंभागीय औद्योगिक संवादकार्यशाला मेंजयपुर संभाग के''उद्योग विभाग-एक संवाद''कार्यक्रम में बुधवार 11 दिसम्बर को औद्योगिक परिसंघों से संवाद करेंगे।''उद्योग विभाग-एक संवाद'' कार्यशाला का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिविसन एवं कन्वेंसन सेंटर जेईसीसी में 11 दिसम्बर को दोपहार 2.30 बजे से होगा।संवाद कार्यक्रम में जयपुर, दौसा, झुन्झुनू, सीकर, अलवर और भिवाडी के करीब तीन दर्जन से अधिक औद्योगिक परिसंघ व संबंधित अधिकारी हिस्सा लेेंगे।अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम उद्योग विभाग-एक संवाद के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में समग्र औद्योगिक विकास को गति देना, जिलों में निवेश की संभावनाओं को तलाशना, निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और औद्योगिक परिसंघों और संबंधित विभागों से जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित कर स्थानीय स्तर पर बेहतर तालमेल विकसित कर औद्योगिक निवेश बढ़ाना है। संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यशाला में राजस्थान एमएसए

सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

Image
सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री छोटा अखबार। सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख होंगी। परिवहन मंत्री रहीं सना को प्रधानमंत्री एंटी रिना के इस्तीफ़े के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. इस सप्ताह वो शपथ ले सकती हैं। वो पांच पार्टियों के मध्य-वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं. इन सभी पार्टियों की अध्यक्ष महिलाएं हैं। देश में डाक हड़ताल से निपटने के मामले पर एंटी रिना ने गठबंधन का विश्वास खो दिया था और उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। सना मारिन जब अपना पदभार संभालेंगी तब वो दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी।अभी न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की आयु 39 वर्ष और वहीं यूक्रेन के शीर्ष नेता ओलेक्सी होंचरुक की उम्र 35 वर्ष है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैना मारिन का पालन-पोषण 'रैनबो फ़ैमिली' (एक प्रकार का हिप्पी समूह) में हुआ. वो किराए के एक अपार्टमेंट में अपनी मां और उनकी महिला पार्टनर के साथ रहती थीं। उन्होंने फ़िनिश भ

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Image
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज छोटा अखबार। जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फ़ैसले की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज से सुनवाई शुरू करेगा।   न्यायमूर्ति एनवी रमण की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ मंगलवार से वकीलों, कार्यकर्ताओं और माकपा नेता मोहम्मद युसुफ तारीगामी की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इस पीठ के अन्य जजों में न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं।

अन्ना का एलान होगा आमरण अनशन

Image
अन्ना का एलान होगा आमरण अनशन छोटा अखबार। समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने एलान किया है कि निर्भया के दोषियों को फ़ांसी देने की तारीख़ अगर एक हफ़्ते के भीतर तय नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ारे सात दिन बाद 2 दिनों के लिए मौन व्रत रखेंगे, फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे। एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हज़ारे ने कहा, "लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि सिस्टम के माध्यम से न्याय पाने में देरी, बाधाएं और कठिनाइयां अपने आप में अन्याय है। हैदराबाद मुठभेड़ के जनसमर्थन का यही कारण है। लोग अब चाहते हैं कि इस तरह के 'मुठभेड़ों' में अपराधियों को ख़त्म कर दिया जाए।