Posts

Showing posts from January 25, 2024

स्याणी चाली सासरिए बावली देवे सीख

Image
स्याणी चाली सासरिए बावली देवे सीख छोटा अखबार। 84 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन में विधानसभा अध्‍यक्ष, वासुदेव देवनानी 26 जनवरी को मुम्‍बई जायेंगे। श्री देवनानी मुम्‍बई में 27 व 28 जनवरी को सम्‍मेलन में भाग लगें। विधानसभा अध्‍यक्ष सम्‍मेलन में ‘’विधानसभा में समिति प्रणाली को अधिक उद्देश्‍यपूर्ण और प्रभावी कैसे बनाया जाये’’ और ‘’लोकतान्त्रिक संस्‍थाओं में जन आस्‍था को मजबूत करने के लिए- संसद और राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में अनुशासन और मर्यादा बनाये रखने की आवश्‍यकता’’ विषयों पर उद्बोधन देंगे। मुंबई में उपरोक्त उद्बोधन को श्री देवनानी राजस्थान की प्रसिद्ध कहावत "स्याणी चाली सासरिए बावली देवे सीख" को चरितार्थ करेगें। इस मौके पर मुम्‍बई में विधायी निकायों के सचिवों का भी 60 वां सम्‍मेलन होगा। जहां राजस्‍थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी गाल बजाते देखे जायेगे।  विधि विशेषज्ञों का कहना है कि पीठासीन अधिकारियों के इस सम्‍मेलन में दोनो महानुभावों को विधानसभाओं की विभिन्‍न प्रक्रियाओं से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर होने वाले सम्‍मेलन मे