आज से बैंक उपभेक्ताओं की कटेगी जेब छोटा अखबार। देश में कुछ बैंकों में बचत खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर आज से नियमों में बदलाव किया जा रहे हैं। इनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक प्रमुख रूप से शामिल है। कई बैंक एक अगस्त से लेनदेन के नियमों में भी बदलाव करने जा रही है। इनमें से कुछ बैंकों ने तो नगद लेन देन पर फीस वसूलने और कुछ ने मिनिमम बैलेंस बढ़ा कर उपभोक्ता की जेब काटने का सतुना कर लिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बचत खाते वालों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपये रखने होंगे, पहले यह लिमिट 1,500 रुपये थी। कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में खाताधारकों से 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये हर महीने शुल्क वसूल करेगा।