Posts

Showing posts from January 16, 2023

पत्रकारों की मुहिम लाई रंग, टोल पर एनएचआई ने कसी नकेल, ठेका हुआ निरस्त, नई कम्पनी ने सम्भाली कमान

Image
पत्रकारों की मुहिम लाई रंग, टोल पर एनएचआई ने कसी नकेल, ठेका हुआ निरस्त, नई कम्पनी ने सम्भाली कमान पत्रकार दम्पति के साथ बदसलूकी के बाद से ही ठेका निरस्त करने की जा रही थी प्रेस क्लब संस्था चैमूं की ओर से मांग !  छोटा अखबार। एनएच 52 स्थित टाटियावास टोल टैक्स पर अब नकेल कस गई है। अब इस टोल टैक्स से गुजरने वाले लोगों के साथ न केवल टोलकर्मियों का अच्छा व्यवहार करेंगे साथ ही उन्हें ज्यादा देर तक लाइन में  खड़ा भी नहीं होने पड़ेगा। बारकृबार टोल टैक्स पर वाहन चालको के साथ अभद्रता, मारपीट एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की हो रही घटनाओं के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सकते में आ गया। टाटियावास टोल टैक्स पूर्व पर जिस व्यक्ति को पूर्व में टोल का ठेका दिया गया था उसे अब लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निरस्त कर दिया गया है। रिद्धीकृसिद्धी एसोसिएट के पास टोल चलाने का ठेका है। उन्होंने किसी एक निजी व्यक्ति को टोल चलाने का ठेका दे दिया। इस निजी व्यक्ति की ओर से टोल लगाए गए टोलकर्मियों की ओर से टोल देने की बात या अन्य बातों पर आए दिन किसी न किसी वाहन चालक से अभद्रता करना यहां आम बात हो गई थी। पिछले दिनों

डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

Image
 डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही छोटा अखबार।  पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई।  शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकोरयों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है।  महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात 8 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के  निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने रविवार को डिकोय ऑपरेशन संचालित किया था।  रविवार को पुलिस मुख्यालय ने जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमान

राजस्थान पुलिस ने मीडिया को पेश की 2022 की रिपोर्ट

Image
 राजस्थान पुलिस ने मीडिया को पेश की 2022 की रिपोर्ट छोटा अखबार। डीजीपी ने राजस्थान पुलिस विभाग की 2022 की रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा की महिलाओं की सुरक्षा और लूटपाट डकैती सब में कमी आई है और आगे भी प्रयास करेंगे।  संगठित गिरोह को काफी हद तक नियंत्रित किया है। पंजाब-हरियाणा राज्यों की गैंग का भी हम सफाया करेंगे। ट्रेफिक एक्सीडेंट को भी नियंत्रित करेंगे। सभी थानों में फरियाद सुनी जाएगी और सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाएंगे। थाना में आम जनता को जाने से डर खत्म करेंगे। घटना के समय पुलिस का जल्दी से पहुंचना बहुत जरूरी है, उसका प्रयास करेंगे। नकल गिरोह, बजरी माफिया गिरोह, जमीन माफिया संगठनों सब को खत्म करेंगे, कठोर और प्रभावी कानून भी बनाएंगे।

एडिशनल एसपी ने दलाल के जरिए मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, एसीबी ने पांच ठिकानों पर मारा छापा

Image
 एडिशनल एसपी ने दलाल के जरिए मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, एसीबी ने पांच ठिकानों पर मारा छापा छोटा अखबार। 2 करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में जयपुर एसीबी अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के घर तलाशी कर रही है। मित्तल पर एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी राजस्थान में कुल 5 जगह कार्रवाई कर रही है कार्रवाई के दौरान बातचीत में दिव्या मित्तल ने कहा- ड्रग माफियाओं को ट्रैक करने का इनाम मिला है। उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में पिछले दिनों एक केस दर्ज हुआ। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्दोष होते हुए उसका नाम नहीं रखने की एवज में दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी, दिव्या ने कहा था- दलाल का फोन आएगा, शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया- एसओजी एएसपी

आवंटी पत्रकार बकाया राशि देने को तैयार, सीएम से पट्टे देने की गुहार

Image
आवंटी पत्रकार बकाया राशि देने को तैयार, सीएम से पट्टे देने की गुहार छठे जत्थे में शामिल  पत्रकार आशुतोष निगम, दिनेश शर्मा अधिकारी, मुन्ना खान, मोहन सिंह और चंचल मोहन माथुर ने सीएमआर पहुंचकर अधिकारियों को 9 साल से अटके पट्टों की वास्तविकता से अवगत कराया।   छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों का मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर आवंटन दस्तावेज जमा कराने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को छठे जत्थे में शामिल आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में अधिकारियों ने ही पत्रकारों के जत्थे से प्रार्थना पत्र और आवंटन के कागज जमा किए। सोमवार को पत्रकार आशुतोष निगम, दिनेश शर्मा अधिकारी, मुन्ना खान, मोहन सिंह और चंचल मोहन माथुर ने सीएमआर पहुंचकर अधिकारियों को 9 साल से अटके पट्टों की वास्तविकता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जब उनके कागज सच्चे हैं। निर्धारित प्रक्रिया और पात्रता पूरी करने पर ही उन्हें प्लॉट आवंटित किए गए थे तो पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरका