Posts

Showing posts from May 2, 2020

सरकार के पास ना पैसा है और ना ही रणनीति —अनुराग कश्यप

Image
सरकार के पास ना पैसा है और ना ही रणनीति —अनुराग कश्यप छोटा अखबार। देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई से बढाकर अब 17 मई कर दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का रिएक्शन करते हुए विचार साझा किया है। अनुराग ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन इसी तरह चलता रहेगा। यह रुकने वाला नहीं है। सरकार के पास कोई योजना नहीं है। कोई रणनीति नहीं है और ना ही पैसा है। सभी दलों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, कॉरपोरेट्स को एक जाजम पर आना होगा और एक व्यावहारिक समाधान खोजना होगा। इसके लिए पीएम को पहल करनी होगी।

लॉकडाउन के दौरान एमपी ने चार बलात्कारों के साथ पाई विशेष उपलब्धि 

Image
लॉकडाउन के दौरान एमपी ने चार बलात्कारों के साथ पाई विशेष उपलब्धि  छोटा अखबार। बुधवार 29 अप्रेल रात लगभग आठ बजे अपने भाई के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाकर पास के गांव से अपने घर लौट रही थी तभी कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और एक सुनसान सड़क पर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उसके भाई की पिटाई की और उसे कुएं में फेंक दिया था।आरोपी पीड़िता को बाइक पर बैठाकर पास के जंगल में ले गए थे जहां उसका बलात्कार किया गया। पीड़िता लगभग चार घंटों तक उनके कब्जे में रही। मध्य प्रदेश ने लॉकडाउन के दौरान चार बलात्कार की घटनाओं के साथ विशेष उपलब्धि हांसिल की है। घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है। घटना के तहत रात के अंधेरे में सात लोगों ने कथित तौर पर 18 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया है। समाचार सूत्रों के अनुसार घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें तीन नाबालिग बताये जा रहे है तो वहीं दो फरार है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बलात्कार से पहले पीड़िता के भाई को कुएं में फेंक दिया और लगभग चार घंटों तक युवती का बलात्कार करते रहे। एम पी पुलिस के अनुसार पीड़िता बुधवार 29 अप्रेल र