हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है विभाग -चिकित्सा विभाग
हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है विभाग -चिकित्सा विभाग छोटा अखबार। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सघन स्कि्रनिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कोरोना को मात दी जा सके। रोहित कुमार केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दे रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव सहित विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के बारे में विधानसभा में भी विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से प्रतिदिन बैठक कर रिपोर्ट मांगी जा रही हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश भर में रेडियो, टीवी, अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना की रोकथाम से जुड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में रैपिड रिलीफ टीम