Posts

Showing posts from July 27, 2022

केंद्र सरकार कुछ खास खातों को क्यों ब्लॉक करवाना चाहती है —ट्विटर

Image
 केंद्र सरकार कुछ खास खातों को क्यों ब्लॉक करवाना चाहती है —ट्विटर   छोटा अखबार। कर्नाटक हाईकोर्ट में केन्द्र सरकार की ओर से ट्विटर के कुछ खास खातों को बंद करने के आदेश पर सुनवाई के दौरान ट्विटर के वकील ने कहा कि अगर यह चलता रहा तो उसका पूरा धंधा बंद हो जाएगा। वकील ने सुनवाई में हाईकोर्ट को कहा कि आईटी नियम 2009 के अनुसार खाता धारक को खाता बंद करने की वजह बताना जरूरी है। ऐसे में सरकार ने यह तक नहीं बताया है कि वे कुछ खास खातों को क्यों बंद करवाना चाहती है? दुसरी ओर इस दौरान केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट से निवेदन कर कहा कि मामले की सुनवाई बंद कमरे में होनी चाहिए। जिससे सुनवाई सार्वजनिक नहीं होगी। सरकार ने कोर्ट को यह भी निवेदन किया कि जो पक्ष मामले से संबंधित नहीं हैं, उन्हें सुनवाई में नहीं आने दिया जाए। वहीं कोर्ट ने भी इस निवेदन पर विचार करने की बात कही है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तलाशें नए रूट - मुख्य सचिव

Image
 पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तलाशें नए रूट -मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर में बढ़ती आबादी और बढ़ते वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके लिए ऐसे नए रूट तलाशे जाएं जहां सिटी ट्रांसपोर्ट और मिनी बसों के रूट नहीं है। उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए नए रूटों को 15 दिनों के भीतर चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव को जेडीए आयुक्त रवि जैन के निर्देशन में जयपुर क्षेत्र के लिए 'कंप्रिहेंसिव ट्रेफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन स्टडी' का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। मुख्य सचिव ने ट्रांसपोर्ट प्लान पर आधारित विस्तृत प्रस्तुतीकरण पर जेडीए, परिवहन, गृह, स्वायत शासन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ गहन मंथन किया। प्रस्तुतीकरण में जयपुर शहर में भीड़-भाड़, पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट, चौराहों की स्थिति, परकोटा क्षेत्र की समस्याओं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वर्तमान स्थिति और नए मार्ग, ई- रिक्शा के रजिस्ट्रेशन और पार्किंग, हॉकर्स व स्ट्रीट वेंडर्स के निर्धारित स्थान इत्यादि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।  मुख्य

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का हुआ चयन

Image
  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का हुआ चयन छोटा अखबार।   राज्य सरकार की महत्वकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल अपने राजकीय निवास से तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस लॉटरी के तहत 1933 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।  धारीवाल ने जयपुर जिले से प्राप्त कुल 6 हजार 761 आवेदनों में से 1933 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया। इस लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 193 यात्रियों का और रेल से तीर्थयात्रा हेतु 1740 यात्रियों का चयन किया गया। उन्होंने जिले से चयनित समस्त 1933 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य वर्चुअल वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक आयुक्त-प्रथम देवस्थान आकाश रंजन ने बताया कि चयनित 193 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 1740 यात्रियों को रेल द्