Posts

Showing posts from June 22, 2022

प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल

Image
 प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल  छोटा अखबार। प्रदेश में नागौर जिले के एक एसएचओ को कांस्टेबल द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला संज्ञान में आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एसएचओ के साथ कांस्टेबल ने समलैंगिक संबंध बनाये और अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ से करीब ढाई लाख ऐंठ लिये।   राजस्थान पुलिस में समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नागौर जिले में एसएचओ और एक कांस्टेबल के बीच इस तरह के संबंध बने। दोनों के बीच यह सारी चीजें करीब आठ महीने से चल रही थीं। इसके बाद कांस्टेबल ने दोनों के बीच हुई अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने एचएचओ से ढाई लाख से ज्यादा रुपये भी ले लिए।  खबरों के अनुसार 32 साल के कांस्टेबल प्रदीप बाज्या की करीब आठ महीने पहले एसएचओ से सोशल मीडिया पर  दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में चैटिंग होने लगी। फोन पर अश्लील चैटिंग हाने के साथ ही दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। सूत्रों के अनुसार आपस में नहीं मिल पाने पर दोनों फोन सेक्स और न्यूड वीडियो कॉल भी किया करते।

सेना के 3 फीसदी आरक्षण में राजस्थान पुलिस की सेंध

Image
  सेना के 3 फीसदी आरक्षण में राजस्थान पुलिस की सेंध  राज्य सरकार ने की घोषणा, सेना के 3 फीसदी आरक्षण में अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण। छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान पुलिस के कार्मिकों की पत्नी सहित बच्चों और विधवा को सेना के कार्मिकों की तरह राजस्थान की सभी सरकारी, निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में सीटें आरक्षित की गई है। ये आरक्षण सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए भी लागू रहेगा। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कहा कि कॉलेज शिक्षा विभाग ने अकादमिक सत्र 2022- 23 प्रवेश नीति जारी की है। जिसमें भारतीय सेना, केंद्रीय सशस्त्र बल और पूर्व कार्मिकों को प्रवेश के लिए तीन फीसदी स्थान में अब राजस्थान पुलिस के कार्मिकों, पूर्व कार्मिकों के बच्चों और पत्नी को सम्मिलित कर लिया गया है।

बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका

Image
 बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका छोटा अखबार। सावधान रहिये, यदि घर में आपके बच्चे आपके फोन से ऑनलाइन गेम खेलते है तो आपको करोड़ो, लाखों का नुकसान हो सकता है। ऐसा एक मामला आगरा में घटित होना पाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार आगरा के खंदौली में सेवानिवृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गए। मामला संज्ञान में जब तब पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच की। मामला में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता कि पहले रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। फिर सिंगापुर की एक बैंक के खाते में चली गई। खाता क्रॉफ्टन कंपनी के नाम से है और कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं भुगतान करके ली जा सकती है। ऑटो मोड पर भुगतान होने की वजह से रकम कटती गई।  साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट जांच की जा रही है।