प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल
प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल छोटा अखबार। प्रदेश में नागौर जिले के एक एसएचओ को कांस्टेबल द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला संज्ञान में आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एसएचओ के साथ कांस्टेबल ने समलैंगिक संबंध बनाये और अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ से करीब ढाई लाख ऐंठ लिये। राजस्थान पुलिस में समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नागौर जिले में एसएचओ और एक कांस्टेबल के बीच इस तरह के संबंध बने। दोनों के बीच यह सारी चीजें करीब आठ महीने से चल रही थीं। इसके बाद कांस्टेबल ने दोनों के बीच हुई अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने एचएचओ से ढाई लाख से ज्यादा रुपये भी ले लिए। खबरों के अनुसार 32 साल के कांस्टेबल प्रदीप बाज्या की करीब आठ महीने पहले एसएचओ से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में चैटिंग होने लगी। फोन पर अश्लील चैटिंग हाने के साथ ही दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। सूत्रों के अनुसार आपस में नहीं मिल पाने पर दोनों फोन सेक्स और न्यूड वीडियो कॉल भी किया करते।