Posts

Showing posts from March 3, 2023

जापानी तकनीक से सिटी पार्क में बनाए जाएंगे 'ऑक्सीजोन' पॉकेट्स

Image
जापानी तकनीक से सिटी पार्क में बनाए जाएंगे 'ऑक्सीजोन' पॉकेट्स छोटा अखबार। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अनूठी सोच के चलते देश-दुनिया में खास पहचान बनाने वाले सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पेड़ लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के चलते बहुत कम समय में ही देश दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। पार्क को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन और पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। पार्क को घना और नैसर्गिक लुक देने के लिए जापानी तकनीक मियावाकी की मदद ली जा रही है। श्री अरोड़ा ने बताया कि 2 साल पहले रोटरी क्लब ने मियावाकी तकनीक पार्क के एक पॉकेट में 4 हजार स्क्वायर फीट जगह पर पौधे लगाए थे, जो अब बहुत घने हो गए। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए सामान्य प्रजाति के पौधे दो-तीन वर्षों में ही घने होकर जंगल सा एहसास कराते हैं।

विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार

Image
विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्‍लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च को विधानसभा पर धरना देंगे। इसके बाद दिल्‍ली जाकर एआईसीसी के बाहर भी धरना दिया जाएगा। इससे पहले 5 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का घेराव भी करेंगे।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर आवंटी पत्रकारों की शुक्रवार को यहां सेंट्रल पार्क में हुई सभा में आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया। सभा में विभिन्‍न संस्‍थानों के पत्रकारों ने 571 आवंटी पत्रकारों के साथ आंदोलन में उतरने का भी भरोसा दिलाया। लगातार 5 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन और 41 दिन तक रोजाना मुख्‍यमंत्री निवास पर जाने के बाद भी सुध नहीं लेने पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पत्रकारों ने रोष प्रकट किया। सभा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को साथ लेकर अन्‍य जिलों के पत्रकारों से भी नायला आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। इसके लिए चलो नायला संगठन की सम्‍पर्क कमेटी का गठन किया गया, जो मुख्‍यमंत्री के अन्‍य जि

40 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए भाजपा विधायक के बेटे

Image
40 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए भाजपा विधायक के बेटे घर से 6 करोड़ की नगदी बरामद, तलाशी अभी जारी। छोटा अखबार। कर्नाटक में चुनाव से पहले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कर्नाटक के लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई में बेंगलुरु में करीब छह करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई है।  लोकायुक्त के अधिकारियों ने भाजपा विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के आवास पर छापे की कार्रवाई की, वहां से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद हुए। खबर लिखे जाने तक आवास की तलाशी जारी थी। प्रशांत मदल एक दिन पहले 40 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था। उनके कार्यलय से 1.7 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम पहले ही बरामद की जा चुकी है। प्रशांत बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखा अधिकारी हैं। जबकि मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।