महापौर मुनेश गुर्जर का पति गिरफ्तार, दो लाख की रिश्वत का आरोप
महापौर मुनेश गुर्जर का पति गिरफ्तार, दो लाख की रिश्वत का आरोप छोटा अखबार। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा। एसीबी ने महापौर के पति सुशील गुर्जर और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। सुशील पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप है। ये घुस पट्टे बनाने की लिये मांगे। महापौर के घर पर टीम को 40 लाख रुपए नकद मिले हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को शिकायत मिली कि पट्टा जारी करने की बदले में महापौर पति की ओर से नारायण सिंह और अनिल दुबे के 2 लाख रुपए मांग रहे हैं। ब्यूरो जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार रात ASP ललित शर्मा की टीम ने नारायण सिंह निवासी हटवाड़ा रोड जयपुर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार गया। रिश्वत कांड में शामिल होने के आधार पर सुशील गुर्जर निवासी आदर्श कॉलोनी शक्तिनगर हसनपुरा, जयपुर और अनिल दुबे निवासी शक्तिनगर हसनपुरा जयपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान नारायण सिंह के घर में 8 लाख रुपए से अधिक की नकद राशि