Posts

Showing posts from July 6, 2025

Political News: पार्टी छोड़कर गए लोगों को घर वापसी पर बतना होगा कारण —रंधावा

Image
Political News: पार्टी छोड़कर गए लोगों को घर वापसी पर बतना होगा कारण —रंधावा  छोटा अखबार। प्रदेश में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की मीटिंग हुई। मीटिंग में एआइसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों और समन्वयकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर शेष रहे बीएलए के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करें, जिससे वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य पर नजर रखी जा सके।   प्रभारी रंधावा ने बताया कि कांग्रेस वागड़ अंचल में संगठन को मजबूत करने में जुटी है। उन्होने होने वाले निकाय-पंचायत चुनावों में भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन से इनकार किया है। कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने गठबंधन किया था, लेकिन अब गठबंधन नहीं है। श्री रंधावा ने पार्टी छोड़कर गए लोगों से कहा कि अगर वो घर वापसी करना चाहते हैं तो पहले उन्हें पार्टी छोड़ने का कारण बताना होगा। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी, इसमें किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा।

C M NEWS: प्रदेश में लागू हुई नई व्यवस्था, विकास कार्यों को मिलेगी और अधिक गति

Image
 C M NEWS: प्रदेश में लागू हुई नई व्यवस्था, विकास कार्यों को मिलेगी और अधिक गति छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सुशासन देने के लिए कृत संकल्पित है। विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक त्वरित रूप से पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। इसी नीति के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास कार्यों में तेजी लाने तथा प्रक्रिया में लगने वाले समय को न्यूनतम करने के लिए राज्य में अब नई व्यवस्था लागू की गई है। टेंडर के बाद प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए कार्यकारी विभाग द्वारा वित्त विभाग को फाइल भेजने की व्यवस्था अब समाप्त कर दी गई है। गत सरकार के समय शुरू हुई इस प्रक्रिया के कारण विकास कार्यों के शुरू होने में अनावश्यक विलंब हो रहा था। मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में यह नई व्यवस्था लागू की गई है। विकास कार्यों की घोषणा कर धरातल पर निर्माण कार्य शुरू करने में जानबूझ कर देरी करने की नीयत से गत सरकार के समय व्यवस्था की गई कि कार्यकारी विभाग जब कार्य की स्वीकृति के प्रस्ताव के साथ वि...