Posts

Showing posts from January 18, 2026

JLF 2026: तीसरे दिन साहित्य पर भारी पड़ा कुप्रबंधन

Image
 JLF 2026: तीसरे दिन साहित्य पर भारी पड़ा कुप्रबंधन छोटा अखबार। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन शनिवार को होटल क्लार्क्स आमेर और जवाहर लाल नेहरू (JLN) मार्ग पर जो मंजर दिखा, उसने प्रशासन के 'स्मार्ट सिटी' के दावों और आयोजकों की 'विश्व स्तरीय' व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। प्रशासन की लाचारी: एम्बुलेंस फंसी, जनता त्रस्त — शहर के मुख्य मार्ग JLN मार्ग पर फेस्टिवल, आर्मी डे परेड और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते घंटों लंबा जाम लगा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर प्रशासन को घेरते हुए कहा कि जयपुर की जनता 'ट्रैफिक के नरक' में फंसी है। सबसे शर्मनाक स्थिति तब रही जब गंभीर मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस अस्पताल के पास ही घंटों जाम में रेंगती नजर आईं। प्रशासन का 'ट्रैफिक प्लान' केवल वीवीआईपी गाड़ियों को रास्ता देने तक सीमित रहा। आयोजकों का 'मुनाफा तंत्र' और आम पाठकों की अनदेखी — आयोजकों पर आरोप है कि उन्होंने क्षमता से अधिक रजिस्ट्रेशन और पास जारी कर दिए, जिसके कारण होटल परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। सुरक्षाकर्मियों ने 'भीड़ नियंत्र...

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने राज उन्नति की कि समीक्षा, कहा कोताही बरतने पर हो सख्त कार्रवाई

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने राज उन्नति की कि समीक्षा, कहा कोताही बरतने पर हो सख्त कार्रवाई छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज उन्नति की प्रथम समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं और 2 योजनाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाओं और योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। वहीं आमजन की परिवेदनाओं पर अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए उन्हें राहत पहुंचाई।  श्री शर्मा ने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि आमजन की परिवेदनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उनका समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लंबित परिवादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजकीय विभागों और कार्यालयों में आमजन के कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएं।   श्री शर्मा ने जिला कलक्टर्स को विकास कार्यों में आवश्यक भू-आवंटन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के बाद शीघ्र निविदा जारी कर कार्य प्रारंभ किया...