जयपुर के महिला चिकित्सालय में बनेगा 500 बैड का आईपीडी टावर
जयपुर के महिला चिकित्सालय में बनेगा 500 बैड का आईपीडी टावर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अहम निर्णय लिए जा रहे है। इसी दिशा में उन्होंने अब जयपुर स्थित महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट में भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुल 117 करोड़ रूपयेे व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री की स्वीकृति से महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रूपये लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रूपये लागत से 100 कमरों का नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण होगा। यहां करीब 10 करोड़ रूपये के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे। प्रस्ताव के अनुसार, आईपीडी टावर में 50 बैड का आईसीयू, 6 मॉडयूलर ओटी और भूमिगत पार्किंग का निर्माण भी कराया जाएगा। श्री गहलोत ने अतिरिक्त बजट प्रावधान के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज (ईसीआरपी)-2 में स्वीकृत राशि का उपयोग किए जाने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में महिला चिकित्सालय, सांग