एडिशनल एसपी ने दलाल के जरिए मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, एसीबी ने पांच ठिकानों पर मारा छापा

 एडिशनल एसपी ने दलाल के जरिए मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, एसीबी ने पांच ठिकानों पर मारा छापा


छोटा अखबार।

2 करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में जयपुर एसीबी अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के घर तलाशी कर रही है। मित्तल पर एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है।



एसीबी राजस्थान में कुल 5 जगह कार्रवाई कर रही है

कार्रवाई के दौरान बातचीत में दिव्या मित्तल ने कहा- ड्रग माफियाओं को ट्रैक करने का इनाम मिला है। उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में पिछले दिनों एक केस दर्ज हुआ। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्दोष होते हुए उसका नाम नहीं रखने की एवज में दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।


जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी

जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही तलाशी, दिव्या ने कहा था- दलाल का फोन आएगा, शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया- एसओजी एएसपी


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस