डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

 डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही


छोटा अखबार। 

पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई।  शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकोरयों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है।



 महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात 8 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के  निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने रविवार को डिकोय ऑपरेशन संचालित किया था।

 रविवार को पुलिस मुख्यालय ने जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया था।

      श्री मिश्रा ने बताया कि इन जिलों में 17 थाना अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। निर्धारित समय के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय नहीं होने के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के डिकोय ऑपरेशन निरंतर जारी रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस