आवंटी पत्रकार बकाया राशि देने को तैयार, सीएम से पट्टे देने की गुहार

आवंटी पत्रकार बकाया राशि देने को तैयार, सीएम से पट्टे देने की गुहार

छठे जत्थे में शामिल पत्रकार आशुतोष निगम, दिनेश शर्मा अधिकारी, मुन्ना खान, मोहन सिंह और चंचल मोहन माथुर ने सीएमआर पहुंचकर अधिकारियों को 9 साल से अटके पट्टों की वास्तविकता से अवगत कराया। 

छोटा अखबार।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों का मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर आवंटन दस्तावेज जमा कराने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को छठे जत्थे में शामिल आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में अधिकारियों ने ही पत्रकारों के जत्थे से प्रार्थना पत्र और आवंटन के कागज जमा किए।


सोमवार को पत्रकार आशुतोष निगम, दिनेश शर्मा अधिकारी, मुन्ना खान, मोहन सिंह और चंचल मोहन माथुर ने सीएमआर पहुंचकर अधिकारियों को 9 साल से अटके पट्टों की वास्तविकता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जब उनके कागज सच्चे हैं। निर्धारित प्रक्रिया और पात्रता पूरी करने पर ही उन्हें प्लॉट आवंटित किए गए थे तो पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकारी जमीनों तक के कब्जे नियमित किए जा रहे हैं। उनके तो जेडीए से नियमानुसार आवंटित प्लॉट हैं। जिसके रुपए जमा है। बाकी राशि सभी देने को तैयार हैं। चलो नायला संगठन के तत्वावधान में आवंटियों का आंदोलन पट्टे मिलने तक जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस