Dumper Accident News: प्रदेश में डंपर का कहर जारी
Dumper Accident News: प्रदेश में डंपर का कहर जारी
छोटा अखबार।
सावधान। प्रदेश में डंपर का कहर जारी है। जयपुर राजधानी के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में डंपर लोगों कुचल रहा है। ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर फागी उपखंड कार्यालय के सामने देखने मिला है। यहां ऐक डंपर ने सड़क पर करते हुये ऐक राहगीर को अपने चपेट में ले लिया जिससे शव शव तीन टुकड़ों में बंटकर बिखर गया।
थानाधिकारी गयासुद्दीन के अनुसार लदाना निवासी गणेश सैनी (30) पुत्र जगदीश सैनी अपनी बाइक एसडीएम कार्यालय के सामने डंपर ने कुचल दिया। वहीं डंपर युवक को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया और तीन हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डंपर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाकारी के अनुसार मृतक गणेश सैनी लदाना गांव में सिलाई का कार्य करता था और घरेलू सामान लेने फागी आया हुआ था। दुसरी ओर धोलपुर के मनियां थाना इलाके में भी बुधवार को डंपर ने तीन लोगों की जान ले ली। जिसमें मां-बेटी और मामा शामिल है। जाकारी के अनुसार मनियां थाने के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया। मृतकों में लाडो (28) पत्नी राजा निवासी कारई थाना रूपवास जिला भरतपुर और उसकी दो वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा मनोज तोमर (35) पुत्र जंडेल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और डंपर का पिछा किया लेकिन चालक को नहीं पकड़ पाई लेकिन परिचालक को हिरासत में लिया और चालक मौके फरार हो गया।

Comments