Posts

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जारी करा दिए फर्जी ट्रांसफर आदेश, विभाग को देनी पड़ी सफाई

Image
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जारी करा दिए फर्जी ट्रांसफर आदेश, विभाग को देनी पड़ी सफाई छोटा अखबार। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नाम से प्रारंभिक शिक्षा के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के फर्जी आदेश वायरल किए गए हैं। वायरल हुए इन आदेशों की खबर जब निदेशालय को मिली, तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 3 मार्च 2023 को जारी यह आदेश जाली तथा कूट रचित हैं। उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों के परिप्रेक्ष में सावधान रहने की अपील की है। तीनों ही फर्जी आदेश प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक हैं, जबकि निदेशक गौरव अग्रवाल के फर्जी आदेशों के नीचे संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अरविंद व्यास के हस्ताक्षर किए गए हैं। अरविंद व्यास के फर्जी हस्ताक्षरों से ही इनके प्रथम दृष्टया फर्जी होने की शंका हुई, क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के स्थानातरणों पर प्रारंभिक शिक्षा के अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए, जबकि इन आदेशों पर संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जब इन आदेशों की जांच की गई, तो इनके फर्जी होने

प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी

Image
प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी छोटा अखबार। राजस्थान के मौसम में बदलाव हुआ है। जयपुर, राजसमंद, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह बादल छाए रहे। वहीं, रात में गर्मी तेज का असर देखने को मिला। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार से प्रदेश में हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसका प्रभाव मंगलवार को भी राज्य में देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हुआ है। इसके प्रभाव जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है। इन एरिया में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से बारिश व एक-दो स्थानों पर आंधी चलने की आशंका है। शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 16 मार्च की शाम से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में एक्टिव होगा। ये सिस्टम थोड़ा प्रभावशाली होगा। इसके असर से राज्य में वापस थंडर स्टॉर्म गतिविधियों शुरू होगी, जिसका असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार बनेंगे आवासन मंडल के आवासीय व व्यवसायिक भवन

Image
वास्तु शास्त्र के अनुसार बनेंगे आवासन मंडल के आवासीय व व्यवसायिक भवन छोटा अखबार। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने आमजन की मंशा जानकर मंडल द्वारा बनाए जाने वाले आवासीय और व्यवसायिक निर्माण में वास्तु शास्त्र का ध्यान रखने की कार्य योजना बनाई है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यालय पर वास्तु शास्त्र से जुड़ी राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जयपुर मुख्यालय 'आवास भवन' पर होने वाली इस महत्वपूर्ण वर्कशॉप में इंडियन काउंसिल आफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज के प्रोफेसर, वास्तुविद और ज्योतिषाचार्य श्री सतीश शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ मंडल के तकनीकी इंजीनियरों तथा अधिकारियों को वास्तु से संबंधित प्रशिक्षण देंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि मंडल ने सदैव आमजन की भावनाओं और बदलते समय और मांग का ख्याल रखते हुए भवनों का निर्माण किया है। आज के दौर में आमजन की प्राथमिकता वास्तु आधारित भवनों को खरीदने की रहती है। व्यापक स्तर पर बनने वाले भवनों में अक्सर वास्तु शास्त्र के नियम लागू नहीं हो पाते। इसी के समाधान के लिए इस महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल का ध्येय आमजन को हर स्तर पर संतुष

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸H3N2 वायरस के बीच बढ़ने लगे कोरोना केस, सरकार अलर्ट; दिए सख्त निर्देश। 🔸600 करोड़ की संपत्ति, 4 लाख का बंगला बना 150 Cr का, फंसे लालू? 🔸उमेश पाल मर्डर: शूटर के घर जाते दिखी अतीक की पत्नी, CCTV फुटेज में कैद। 🔸सतीश कौशिक की हत्या हुई? फार्म हाउस मालिक की पत्नी के गंभीर आरोप। 🔸जम्मू-कश्मीर में गैर-बीजेपी दलों की बैठक; समय से पहले चुनाव के लिए चुनाव आयोग से मिलने का फैसला, राज्य के दर्जे के लिए दबाव। 🔸कर्नाटक विधानसभा चुनाव में घर से मतदान की सुविधा, बुजुर्गों व दिव्‍यांगों कर सकेंगे वोट। 🔸सिवनी में NIA की दबिश, आपत्तिजनक साहित्य जब्त, दो संदिग्ध को दिल्‍ली ले गई टीम। 🔸पीएम मोदी की तरफ से पत्र पाकर गदगद हुई Sania Mirza , टेनिस स्टार ने आभार जताते हुए कही भावुक भरी बात। 🔸जापानी युवती भारत छोड़कर पहुंची बांग्लादेश, दिल्ली में होली पर बदसलूकी के बाद किए कई ट्वीट; कहा... 🔸केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने BBC की पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर उठाए कई सवाल, ट्वीट कर साधा निशाना। 🔸ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक इमारतों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पीएम अल

पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि

Image
पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। प्रस्ताव के अनुसार, अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। इसके क्रियान्वयन से राज्य सरकार पर लगभग 411 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में की गई घोषणा के संबंध में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब अन्य श्रेणी के बच्चों को

चुनाव आयोग की पहल, अब 18 की उम्र होने पर युवाओं को स्‍वयं जारी करेंगे वोटर कार्ड

Image
  चुनाव आयोग की पहल, अब 18 की उम्र होने पर युवाओं को स्‍वयं जारी करेंगे वोटर कार्ड छोटा अखबार।  चुनाव आयोग ने अब एक बड़ी पहल शुरू की है। युवाओं की ओर से आवेदन मिलने का इंतजार नहीं करेगा, बल्कि 18 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही वह उन तक पहुंचेगा। साथ ही मतदाता सूची में उनके नाम को जोड़ने के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरी कराएगा। इस दौरान जैसे ही वह 18 साल की उम्र पूरी करेंगे, उनके मताधिकार के साथ वोटर कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। यह पाया गया है कि 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद भी युवाओं में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने को लेकर रुचि कम है। इसे प्रयोग के तौर पर हाल ही में त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आजमाया भी गया था। जिसमें वोटिंग से पहले 18 साल के रहे सभी युवाओं को मताधिकार दिया गया। वोटर लिस्ट में इन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था। स्‍कूलों से लेंगे जानकारी आयोग ने रणनीति बनाई है कि स्कूलों के साथ सीबीएसई सहित दूसरे स्कूली शिक्षा बोर्डों से ऐसे युवाओं की जानकारी लेगी, जो आने वाले कुछ दिनों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले है। सूत्रों के अ

मुख्‍यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार

Image
मुख्‍यमंत्री से मिले 571 आवंटी पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकारों ने मंगलवार को यहां मुख्‍यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उन्‍हें होली की शुभकामनाएं देते हुए नायला योजना में जारी गतिरोध को समाप्‍त कर प्‍लॉटों के पट्टे जारी कराने की मांग की।  सीएमआर से मंगलवार शाम होली मिलन समारोह की सूचना पाकर चलो नायला संगठन का 31 सदस्‍यीय दल सीएम से मिलने पहुंचा। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बड़े सद्भाव और संवेदनशीलता के साथ पत्रकारों के दल से काफी देर बात की। पत्रकारों ने उन्‍हें बताया कि वे 41 दिन तक रोज मुख्‍यमंत्री निवास पर आए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर साथ खडे ओएसडी देवाराम सैनी ने भी बताया कि 5-5 पत्रकारों के जत्‍थे रोज आए हैं। पत्रकारों ने बताया कि 14 वर्ष का तो रामजी का वनवास था। पत्रकारों का वनवास तो रामजी से भी अधिक होने लगा है। मुख्‍यमंत्री जी की ही 2010 की योजना है और मुख्‍यमंत्री जी ही इसके गतिरोध दूर करें। इस पर गहलोत ने ओएसडी सैनी से कहा कि पत्रकारों को अपॉइंटमेंट