दौसा जिले के पीपल खेड़ा थर्माकोल गोदाम में लगी आग


दौसा के थर्माकोल गोदाम में लगी आग, 5 मजदूर फंसे होने की आशंका। शनिवार सुबह  3 बजे अचानक लगी आग। 

दौसा में एक थर्माकोल के गोदाम में अचानक आग लगन से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अंदेशा है कि गोदाम में 5 मजदूर फंसे हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, बताया गया कि देर रात तक 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे।
घटना जिले के महुवा इलाके के पीपलखेड़ा गांव के पास की है। शनिवार सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 500 मीटर दूर तक लपटें दिखाई दी। घटना के बाद दौसा, बांदीकुई, अलवर, हिण्डाैन समेत जयपुर से भी फायर ब्रिगेड पहुंची है। आग को बढ़ता देख जयपुर से 3 फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। मौके के हालात को देखते हुए कलेक्टर कमर चौधरी व एसपी राजकुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं।

गोदाम में रखा कंटेनर भी जला
एहतियात के तौर पर गोदाम के आस-पास एंट्री बंद कर दी गई है। करीब 4 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बालाहेड़ी चौकी के एएसआइ हरिराम मीणा ने बताया कि 4-5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। गोदाम  के भीतर एक कंटेनर भी खड़ा हुआ है। इसमें स्क्रैप भरा था। वह भी आग की चपेट में आ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस