Road Accident: गंगापुर सिटी में सड़क हादसे से 3 लोगों हुई मौत
Road Accident: गंगापुर सिटी में सड़क हादसे से 3 लोगों हुई मौत
छोटा अखबार।
गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम सड़क हादसा हो गया। हादसा इताना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दोनो वाहन पूरी तरह चकना चूर हो गये। हादसा कार और एक टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत होने हुआ।। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवरटेक के कारण हुआ था।
दोना वाहनो की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया। इस दौरान लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार तीन लोगों घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं छह अन्य गंभीर रूप से घायल होना बताया है। घायलों को गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी और गंभीर घायलों पांच लोगों को जयपुर रेफर किया गया। घायलों में मोहन (23), फूल कंवर (40), प्रदीप (30), बच्चन गुर्जर (45) और मकसूद (18) शामिल है। वहीं बने सिंह मीणा (40) का इलाज गंगापुर सिटी में जारी है। जिन लोगों की घटना स्थल पर मौत हुई उनमें गिर्राज मीणा (55) राम कल्याण गुर्जर और मानसिंह गुर्जर (45) नाम की पहचान हुई है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे होते हैं। वहीं भारी वाहनों की अवैध रफ्तार पर नियंत्रण नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।

Comments