एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाला संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो -मुख्य सचिव

एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाला संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो -मुख्य सचिव


छोटा अखबार।

मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जयपुर के जलेब चौक स्थित एसएमएस टाउन हॉल, पुराने विधानसभा भवन में बनने वाला ‘राजस्थान हेरिटेज संग्रहालय‘ पूरे राजस्थान की कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। मुख्य सचिव शासन सचिवालय में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा एसएमएस टाउन हॉल में बनने वाले संग्रहालय के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही थीं।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि संग्रहालय में जयपुर और राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तकनीक, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बन रहा यह संग्रहालय आधुनिकतम तकनीकों से लैस हो लेकिन राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र की क्षेत्रीयता, चित्रकला, स्कल्पचर, स्मारकों, कला, संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की विशेषताओं को समाहित करने वाला भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय की प्रत्येक गैलेरी थीम आधारित और पर्यटकों को वास्तविकता का अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए।

बैठक में संग्रहालय में बनने वाले प्रत्येक तल और उसके वर्चुअल स्वरूप का पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। उल्लेखनीय है कि एसएमएस टाउन हॉल में संग्रहालय बनाने का कार्य आमेर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट आथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला में कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्राी राठौड़ तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस