Posts

प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट

Image
प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोड़वेज बसों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। लगभग 2000 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को दिया जा चुका है। श्री गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ-साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में

जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार आवंटियों ने डा जोगाराम से मांगा जवाब

Image
जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार  आवंटियों ने डा जोगाराम से मांगा जवाब छोटा अखबार। जेडीए के लिपिक की गलती की सजा भुगत रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों ने बुधवार को जेडीसी डा जोगाराम से मुलाकात की और गलती का शीघ्र सुधार कर आवंटित प्लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग की। आवंटियों ने जोगाराम को लिपिक की गलती के प्रमाण भी दिए। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार दोपहर 3 बजे दर्जनों आवंटी अचानक जेडीए में जेडीसी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। एक साथ दर्जनों मुलाकात की पर्चियां पहुंचने से सभी सकते में आ गए। जेडीसी डा जोगाराम ने सभी को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने आश्चर्य भी जताया कि अभी तक पत्रकारों के प्लॉटों का काम कैसे नहीं हुआ। आवंटियों ने उन्हें जेडीए की ही तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपकर कहा कि जब जेडीए ही मान चुका है कि ब्रोशर के प्रकाशन में लिपिकीय त्रुटि हुई है और राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर अधिस्वीकरण का बिंदु जोड़ा गया है तो इस त्रुटि को सुधारा क्यों नहीं जा रहा। लिपिक की गलती का खामियाजा 571 पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है।  आवंट

प्रदेश के सभी मंदिरों में गुरुवार को फहराया जाएगा पीला ध्वज

Image
प्रदेश के सभी मंदिरों में गुरुवार को फहराया जाएगा पीला ध्वज  छोटा अखबार।  प्रदेश में देवस्थान विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गुरुवार को गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर पीला ध्वज फहराया जाएगा। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बुधवार को श्रीराम मंदिर परिसर स्थित देवस्थान विभाग के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गुरु- पुष्य दुर्लभ संयोग है और इस अवसर पर 'ऊँ' लिखा पीले रंग का ध्वज प्रदेश के सभी देवस्थान मंदिरों में लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रातः 7 बजे जयपुर शहर के बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना स्वरूप देवस्थान विभाग द्वारा यह नई शुरुआत की जा रही है। श्रीमती रावत ने कहा कि अपनी संस्कृति को सहेजने का यह हमारा एक प्रयास है। इस नई पहल से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ध्येय वाक्य 'सेवा परमो धर्म' के माध्यम से प्रदेश में खुशहाली का परचम लहरा

स्वास्थ्य दिवस पर जनता का बनाया अप्रेल फूल

Image
  स्वास्थ्य दिवस पर जनता का बनाया अप्रेल फूल —सत्य पारीक छोटा अखबार। राज्य सरकार ने आज सवास्थ्य दिवस पर जनता से फ़र्स्ट अप्रेल की मज़ाक करने के लिए सभी दैनिक अखबारों में एक पेज का विज्ञापन देकर मूर्ख बनाने की कोशिश की । इस विज्ञापन में दावा किया गया कि " राजस्थान मॉडल स्टेट " है लेकिन ये बताया नहीं कि किसमें मॉडल है । जब विज्ञापन पर अंकित किया है तो जाहिर है कि मेडिकल सुविधाओं में ही है । जबकि सच्चाई यह है कि गहलोत सरकार का बनाया " राईट टू हैल्थ " कानून केवल राज्य के दो संभागों में ही एक्टिव हुआ है जिनमें उदयपुर जिले के पांच और जयपुर के तीन मेडिकल कॉलेज इस कानून के दायरे में हैं । राज्य के बड़े बड़े शहर जोधपुर , कोटा , अजमेर , बीकानेर , भरतपुर , अलवर , सीकर , श्री गंगानगर आदि पर उक्त कानून का कोई असर नहीं है ।            जबकि इस कानून को बनाने को लेकर जबरदस्त ढंढोरा पीटा गया जिसके बदले में 17 दिनों तक मेडिकल माफिया ने राज्य के निजी अस्पताल से लेकर डायग्नोस्टिक सेंटरों पर ताले ठोक कर जनता के जीवन से खिलवाड़ किया । मुख्यमंत्री टुकर टुकर ताकते रहे और अखबारों में विज्ञपनों क

कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा

Image
 कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा  —सत्य पारीक छोटा अखबार।          राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल-अरविंद केजरीवाल की जोड़ी कांग्रेस-भाजपा का तिया पांचा करने को तैयार हो चुके हैं । पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी का पहला सबसे बड़ा राजनीतिक इवेंट राजस्थान की धरती पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होगा जिसकी ज़मीन तैयार की जा रही है । बेनीवाल की वसुंधरा राजे से बहुत खराब रिश्ते हैं ये रिश्ते तब खराब हुए थे जब वे भाजपा के विधायक थे और राजे मुख्यमंत्री थी । नागौर जिले की राजनीति के पुरोधा रहे मिर्धा परिवार को चुनावी मात दे कर हनुमान ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की ।            कांग्रेस से तो हनुमान के रिश्ते उस समय से ख़राब हैं जब वो छात्र राजनीति में उतरे थे । हनुमान से हाथ मिलाकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जाट समुदाय में पैठ बनाने की कोशिश में है । इसी कर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री हनुमंत मान को आगे किया है । हनुमान और हनुमंत मान की ये जोड़ी राज्य के भावी राजनीतिक समीकरणों को बदलने के लिए काफी है । राजस्थान के शेखावाटी में बेनीवाल की खास पैठ

5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं

Image
5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं छोटा अखबार। कृषक, आमजन एवं कर्मचारी वर्ग के लिए आम तौर पर उपयोग में आने वाले ई-धरती, भू-नक्शा एवं अपना खाता पोर्टल की सेवाएं 6 अप्रैल की शाम 6ः00 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 8ः00 बजे तक बंद रहेंगी । राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पोर्टल की सेवाओं को वर्तमान सर्वर से अधिक सुरक्षित भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में शिफ्ट किए जाने के कारण यह सेवाएं अस्थाई तौर से बाधित रहेंगी। सर्वर शिफ्टिंग के बाद यह सेवाएं अधिक तीव्रता से कार्य करेंगी, तथा डाटा अधिक सुरक्षित रूप से संधारित हो सकेगा।

प्रदेश में पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स

Image
प्रदेश में पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स छोटा अखबार। लापता बच्चों एवं उनके विरूद्ध अपराधों के संबंध में अब उन्हें विधिक सहायता मिल सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के पुलिस थानों में पैरा लीगल वॉलन्टियर्स नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वॉलन्टियर्स लगाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।  राज्य के जिला मुख्यालयों के 66 पुलिस थानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 99 पुलिस थानों में एक-एक (कुल-165) वॉलन्टियर लगाए जाएंगे। वॉलन्टियर्स को प्रतिमाह 15 हजार रुपए तक पारिश्रमिक मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 2.25 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। यह स्वीकृति 31 मार्च 2024 तक के लिए दी गई है।