Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर

Jaipur News: एमएनआईटी जयपुर में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का हुआ शानदार आयोजन: फैशन और रचनात्मकता के संगम में डूबा पूरा परिसर


छोटा अखबार।

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर के वीएलटीसी (VLTC) लॉन्स में 'एनुअल व्हाइट पार्टी 2026' का भव्य आयोजन किया गया। एमएनआईटी फैशन क्लब और आर्द्रा मीडिया की ओर से आयोजित और 'इंडियन समिट' द्वारा सहयोगी इस फैशन इवेंट ने अपनी भव्यता और रचनात्मकता से युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में न केवल फैशन का जलवा दिखा, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के अद्भुत समन्वय की झलक भी देखने को मिली।

सितारों से सजी शाम और दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी—

इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में ग्लैमर जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लवीना टंडन, विख्यात ज्वेलरी डिज़ाइनर इंद्रजीत दास, और मिस राजस्थान 2015 निकिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इसके साथ ही मीनाक्षी वशिष्ठ, आर्द्रा मीडिया के संस्थापक प्रेरक मिश्रा और इंडियन समिट के संस्थापक प्रियांश भारद्वाज ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्थान का प्रतिनिधित्व होमी धाभाई ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सफेद परिधानों में बिखरी चमक—

कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता इसकी 'व्हाइट थीम' रही। थीम के अनुरूप आयोजन स्थल पर मौजूद लगभग 700 विद्यार्थी और दर्शक आकर्षक सफेद परिधानों में नजर आए, जिससे पूरा परिसर एक अलौकिक आभा से भर गया। रेड कार्पेट अनुभव ने प्रतिभागियों के उत्साह को दोगुना कर दिया। जयपुर और आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आए युवाओं ने रैंप पर उतरकर अपने आत्मविश्वास और ड्रेसिंग सेंस का लोहा मनवाया।

फैशन शो और डीजे नाइट का उत्साह—

आर्द्रा मीडिया के संस्थापक प्रेरक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जहाँ उभरते हुए युवा मॉडल्स ने आधुनिक और पारंपरिक फ्यूजन वाले सफेद परिधानों का प्रदर्शन किया। फैशन शो के समापन के बाद पूरा माहौल संगीत के रंग में डूब गया। डीजे नाइट के दौरान युवाओं ने संगीत की धुनों पर जमकर नृत्य किया, जिससे पूरे वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

पॉप-अप स्टॉल्स और नवाचार—

इंडियन समिट के प्रियांश भारद्वाज के अनुसार, कार्यक्रम को केवल मनोरंजन तक सीमित न रखकर इसे एक प्लेटफॉर्म का रूप दिया गया। आयोजन स्थल पर कई पॉप-अप स्टॉल्स लगाई गईं, जहाँ हस्तनिर्मित उपहारों (Handmade Gifts), कलाकृतियों और आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी का प्रदर्शन किया गया। इन स्टॉल्स ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि छोटे उद्यमियों और कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया।

सांस्कृतिक विकास की ओर एमएनआईटी के कदम—

एमएनआईटी फैशन क्लब के होमी धाभाई ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने जोर दिया कि एमएनआईटी केवल तकनीकी शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

देर रात तक चले इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब अनुशासन और रचनात्मकता का मेल होता है, तो परिणाम 'एनुअल व्हाइट पार्टी' जैसे यादगार उत्सव के रूप में सामने आते हैं। इस आयोजन ने छात्रों को अपनी पढ़ाई के व्यस्त शेड्यूल से इतर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस