Rajasthan News: श्रम विभाग ने श्रमिकों से की ठगों से सतर्क रहने की अपील
Rajasthan News: श्रम विभाग ने श्रमिकों से की ठगों से सतर्क रहने की अपील
छोटा अखबार।
श्रम विभाग ने श्रमिकों से सतर्क रहने की अपील की है। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त विश्वेश्वर चौधरी ने बताया कि भवन और अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के कुछ लाभार्थियों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कतिपय असामाजिक तत्व स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी अथवा निरीक्षक बताकर फोन के माध्यम से श्रमिकों से संपर्क कर रहे हैं। ये व्यक्ति पंजीयन कराने अथवा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्रों को उनके पक्ष में स्वीकृत कराने का झांसा देकर अवैध रूप से धनराशि की मांग कर रहे हैं। श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि श्रम विभाग का कोई भी अधिकारी या निरीक्षक किसी भी योजना के आवेदन पत्र को स्वीकृत कराने के लिए न तो फोन करता है और न ही किसी प्रकार के व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से आश्वासन देता है। सभी योजनाओं की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियमानुसार निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों और हितधारकों को इस प्रकार के किसी भी प्रलोभन या बहकावे में नहीं आना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति श्रम विभाग का नाम लेकर फोन या अन्य माध्यम से धनराशि की मांग करता है, तो उसे गंभीरता से लें और यथाशीघ्र इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज कराएं, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त ने सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत माध्यमों से ही पंजीयन और योजनाओं से संबंधित आवेदन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित विभाग अथवा पुलिस को दें।

Comments