Baglamukhi: बगलामुखी शक्तिपीठ में निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण

Baglamukhi: बगलामुखी शक्तिपीठ में निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण


छोटा अखबार।

जयपुर के कादेड़ा स्थित सुप्रसिद्ध बगलामुखी माता शक्तिपीठ मंदिर में माता बगलामुखी जयंती के शुभ अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई आशुतोष बगलामुखी पीठाधीश्वर महाराज के संरक्षण में की गई, जिनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं में विशेष ऊर्जा और आस्था का संचार किया। 


शोभायात्रा की शुरुआत कादेड़ा कस्बे के ऐतिहासिक सीताराम जी मंदिर से हुई, जहाँ भक्तों ने माता के ध्वज लेकर जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे “जय बगलामुखी माता” के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—मुख्य बाजार, कल्याण मार्ग, मुख्य बस स्टैंड, मोहल्ला रैगरान और भोजियाड़ा मोड़—से होती हुई शक्तिपीठ मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया गया।





मंदिर परिसर में विशेष पूजा, हवन और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने माँ की महिमा का गुणगान किया। पीठाधीश्वर ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को माँ बगलामुखी की उपासना से जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति और विजय प्राप्त होने का संदेश दिया। वहीं यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का उदाहरण भी बना।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस