Posts

युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव

Image
 युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव  छोटा अखबार। लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अपने लक्ष्यों और जनोत्थान के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। यह बात पार्टी नेताओं ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कही।   प्रेस वाता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी, शहीद चंद्र शेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर तेज प्रताप सिंह जादौन मौजूद थे। पार्टी के उपारेक्त नेताओं ने प्रदेश की वर्तमान सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया और कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर है।, किसानों को उनका परिश्रमिक न मिल पाना, क्रांतिकारियों के परिवारों को उचित सम्मान न मिल पाना आम बात हो गई है। वहीं नौकरियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा के नाम पर गरीब किसान के परिवारों का शोषण किया जा रहा है। सरकार की पकड़ प्रशासन के ऊपर कमजोर होती जा रही है। यहाँ तक कि एक महिला अधिकारी के द्वारा दूसरे आईएएस अधिकारी के ऊपर सेक्स रैकेट चलाने का आ

मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा

Image
  मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आठवें जत्थे में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने और उन्हें अपने आवंटन दस्तावेज दिखाने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव सोभागमल ने आवंटियों की पीड़ा सुनी और मुख्यमंत्री तक उनकी गुहार और आवंटन दस्तावेज पहुंचाने का वादा किया। उन्होंने जल्दी ही मुख्यमंत्री से बात कर अपॉइंटमेंट फिक्स कराने की भी बात कही। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार को सीएमआर पहुंचे आठवें जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार शर्मा, जन टीवी के पत्रकार सुदर्शन सिंह शेखावत, डीजी न्यूज के दुर्गेश एन भटनागर, राजस्थान पत्रिका के राम शर्मा, सोसाइटी न्यूज के विजय केडिया ने आवंटन दस्तावेज सोभाग मल को सौंपे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र मुलाकात कराने तथा 571 आवंटी पत्रकारों के अटके पट्टे जारी कराने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगातार 8 दिन से पत्रकारों के जत्थे सीएम

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा फरार या घोषित अपराधी अग्रिम जमानत का हकदार नहीं

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा फरार या घोषित अपराधी अग्रिम जमानत का हकदार नहीं  छोटा अखबार। इलाहाबाद हाईकोर्ट जस्टिस मंजू रानी चैहान की पीठ ने एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन व्यक्तियों की अग्रिम जमानत नामंजूर करते हुए कहा कि एक व्यक्ति जिसके खिलाफ एक वारंट जारी किया गया है और वारंट के निष्पादन से बचने के लिए फरार है और उसके खिलाफ संहिता की धारा 82 के तहत कार्यवाही शुरू की गई है, तो वह अग्रिम जमानत का हकदार नहीं है।  अदालत ने कहा कि आरोपी पूछताछ और जांच के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं। इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत की राहत देने से इनकार किया जाता है। उपरोक्त निर्णय में कोर्ट ने साधना चैधरी बनाम राजस्थान और अन्य राज्य, 2022 (237) एआईसी 205 (एससी) और प्रेम शंकर प्रसाद बनाम बिहार राज्य और अन्य एलएल 2021 एससी 579 के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर भरोसा किया।

प्रदेश में अगले सप्ताह मावठ का आसार

Image
  प्रदेश में अगले सप्ताह मावठ का आसार छोटा अखबार। राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तरी राजस्थान में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश में मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही। विभाग ने कहा कि 21 से 25 जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश और हिमपात शुरू होने से 23-24 जनवरी को चरम स्थिति बनने के साथ  ही 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है। हिमपात के कारण ठंड का प्रकोप लगातार रहने का अनुमान है।

भरतपुर की पंचायत समिति पहाडी में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3 हजार की रिश्वत लेते बाबू को दबोचा

Image
भरतपुर की पंचायत समिति पहाडी में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 3 हजार की रिश्वत लेते बाबू को दबोचा छोटा अखबार। भरतपुर में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम ने नरेगा का जॉब कार्ड बनवाने व ऑन लाईन करने की एवज में पंचायत समिति परिसर पहाडी में 3 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक आशिक  खान व दलाल रामखिलाड़ी को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आशिक खान के पास बर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत भौरी पंचायत समिति पहाडी का अतिरिक्त चार्ज भी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशिक खान इस मामले में परिवादी रमेश चन्द पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 साल जाति जाटव निवासी ग्राम खल्लूका पुलिस थाना पहाडी से रिश्वत की 4 हजार की राशि बसूल चुका था। मीणा ने बताया कि आज पंचायत समिति परिसर पहाड़ी में आरोपी आशिक खान ने परिवादी से ₹ 3 हजार प्राप्त कर परिसर स्थित चाय की दुकान पर कार्य करने वाले दलाल रामखिलाडी को दिलवा दिये। आरोपी दलाल रामखिलाड़ी की पहनी हुई पेन्ट की जेब से रिश्वत राशि  ₹ 3 हजार बरामद हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी

सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए

Image
सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटियों का सातवां जत्था दिवंगत आवंटियों को समर्पित रहा। मंगलवार को सातवें जत्थे के 5 दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज सीएमआर में जमा कराए गए। दिवंगत आवंटियों के परिजनों को साथ लेकर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मिलाने की मांग की। सीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय चिंतन शिविर में व्यस्त हैं। उनसे बात कर मुलाकात का समय तय किया जाएगा। मंगलवार के जत्थे में दिवंगत पत्रकार महेश शर्मा विकल, मुकेश वर्मा, कमल शर्मा, हरीश मेघानी और जितेंद्र कुमार शर्मा के परिजन आवंटन दस्तावेज लेकर सीएमआर पहुंचे और अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। बाद में सभी के दस्तावेज वहां जमा करा दिए। चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि नायला में 571 आवंटियों को 9 साल से प्लॉट के पट्टे नहीं दिए जा रहे। 9 साल में अनेक आवंटियों का देहांत भी हो गया है। ऐसे में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों क

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी

Image
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की नई दरें  जारी छोटा अखबार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही देश में तेल कंपनियों ने रोज की तरह आज भी प्रातः 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें  जारी कर दी है। लेकन पेट्रोल-डीजल की दरों में काई बदलाव नहीं किया है।  आपको बतादें कि देश में 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद भी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।